/mayapuri/media/post_banners/198b6d6e45a0b9b9514b0737c6c8ef9cd6d048278758864d57ef2710f20bab1e.jpg)
सारेगामा इंडिया के सबसे बड़े धार्मिक यूट्यूब चैनल- सारेगामा भक्ति ने अपनी कैटेगरी में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके कंटेंट को प्रतिष्ठित गायकों जैसे कि शैलेन्द्र भारती, जोकि श्रीमद् भगवद् गीता के लिये प्रसिद्ध हैं, मान्या अरोड़ा, जो भगवान कृष्ण की अपनी भजनों के लिये जानी जाती हैं और समर्पित गोलानी जैसे जाने-माने कंपोजर्स द्वारा विकसित किया गया है। ये आध्यात्मिक और धार्मिक म्यूजिक वीडियोज 4के वीडियो क्वॉलिटी में 5.1 सराउंड साउंड के साथ उपलब्ध हैं और इन्हें खासतौर से स्मार्ट टीवी के लिये बनाया गया है।
इससे पहले धार्मिक कंटेंट अल्ट्रा-हाई क्वॉलिटी में उपलब्ध नहीं था और इस कमी को पूरा करते हुये चैनल द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं जैसे कि भगवान कृष्ण, भगवान राम, भगवान शिव एवं अन्य पर आधारित धार्मिक कंटेंट तैयार किये जायेंगे। इन कंटेंट को असली भजनों के अंशों को मिलाकर और साथ ही पारंपरिक भजनों को दोबारा निर्मित कर 4के क्वॉलिटी में तैयार किया जा रहा है।
दर्शक अब अपना पसंदीदा कंटेंट उनके स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं और अच्युतम केशवम्, शिव तांडव, श्री राम चंद्र कृपालु, साई धुन, विष्णुपुराण, गोविंद आन बसो के हाई क्वालिटी वाले वीडियोज, जोकि सिर्फ सारेगामा भक्ति यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं, का आनंद उठा सकते हैं। ईश्वर के प्रति समर्पण भाव और कुछ मनमोहक दृश्यों को प्रदर्शित करने वाले ये गाने आस्था एवं अध्यात्म में कलाकारों के भक्ति भाव को दिखाते हैं।
म्यूजिक इंडस्ट्री पहले की तुलना में बहुत अधिक तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में यूट्यूब पर सारेगामा की बेहद सुलभ लाइब्रेरी से अलग-अलग तरह के धार्मिक कंटेंट की उपलब्धता इस पूरी कैटेगरी के लिए एक नए सफर की शुरुआत करने का आकर्षक बिंदु हो सकता है।
और अधिक आध्यात्मिक कंटेंट के लिये सारेगामा भक्ति चैनल देखें: