/mayapuri/media/post_banners/ce484eee29bb9691188d70123aa45736377d1bc4b581d72514e9c69fc718b8f7.png)
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक करण जौहर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। वहीं वो अपने चैट शो कॉफी विद करण को लेकर भी काफी चर्चा का विषय बने हुए है। इसी बीच उनके इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि करण का ये शो अब नही आएगा। इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/be4c5c10942fcb5d3d865ef2e358480b4d6d38112077c92ddfb9b3f45b76b6de.jpg)
आपको बता दें कि, करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए नोट शेयर किया। इस नोट में लिखा था- हेलो, कॉफी विद करण पिछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का हिस्सा हैं, मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है। साथ ही मैं भारी मन से आपको ये बता रहा हूं कि अब कॉफी विद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है।’
/mayapuri/media/post_attachments/0c7aca34f30466ad2e97b0a7f09da3afcc9f5ba5ec05237adf906b90255156b2.jpg)
वहीं करण द्वारा इस जानकारी के सामने आने के बाद लोग काफी निराश हो गए है। साथ ही शो कॉफी विद करण के फैंस कमेंट करके उनस इसकी वजह भी पूछ रहे है। करण का ये शो काफी बहुचर्चित है जिसमें तमाम बड़े सितारे शिरकत करते है। वहीं इस शो को लोग काफी पसंद भी करते है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)