Advertisment

"द ब्लाइंड वर्ड" का दूसरा गीत अलका याग्निक के स्टूडियो ए.बी में रेकॉर्ड हुआ

New Update
"द ब्लाइंड वर्ड" का दूसरा गीत अलका याग्निक के स्टूडियो ए.बी में रेकॉर्ड हुआ

-माधुरी राय

श्री एजुकेशन फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'द ब्लाइंड वर्ड' (The Blind Word) के दूसरे गीत की रिकॉर्डिंग अलका याग्निक के स्टूडियो एबी में की गयी। श्री एजुकेशन फिल्म का उद्देश्य एजुकेशनल विषय पर फिल्म बनाना है, ऐसा कहना है डॉ.जगदीश वाघेला का जो फिल्म 'ब्लाइंड वर्ड' के लेखक निर्माता निर्देशक हैं।इसके पहले इस बैनर की फिल्म थी 'द इंटरनेशनल प्रॉब्लम' जो एक मेडिकल शैक्षणिक विषय पर आधारित थी। 'द ब्लाइंड वर्ड' (The Blind Word) भी वैसी ही एक फिल्म है जिसमे अंध विश्वास को कहानी का आधार बनाया गया है। इस फिल्म का यह दूसरा गीत अनुप्रिया चटर्जी, सुधीर त्रिवेदी और नीलम पाटीदार की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है। संगीतकार हैं के.रत्नाकर। फिल्म के इस गीत का मुखड़ा साईनाथ मिश्रा का लिखा हुआ है। फिल्म के लिए कलकारों का चल रहा है।

Advertisment

publive-image

Advertisment
Latest Stories