काजू के किरदार खुद को देखते हुए मेरे दिमाग में सबसे पहले बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा ऐश्वर्या राय का ख्याल आता है - पंखुरी अवस्थी

New Update
काजू के किरदार खुद को देखते हुए मेरे दिमाग में सबसे पहले बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा ऐश्वर्या राय का ख्याल आता है - पंखुरी अवस्थी

स्टार भारत सबसे नई पेशकश 'गुड़ से मीठा इश्क़' शो के प्रोमो लांच से ही दर्शक इस शो को की कुछ अलग और हटकर प्रेम कहानी को देखने के लिए उत्साहित हैं और ऐसा हो भी क्यों न इसका टाइटल ट्रैक 'इश्क़ बिना क्या जीना यारा' दर्शकों को पहाड़ों की वादियों में गुम हो जाने को मजबूर कर देता है! इतना ही नहीं इस शो में मुख्य किरदार निभा रही दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी इसमें एक टूरिस्ट गाइड के रूप में नज़र आएंगी जो इस पुरुष प्रधान समाज में निहित रूढ़िवादी सोच को मात देंगी। पंखुड़ी अवस्थी ने इससे पहले भी ऐसे कई दमदार किरदार निभाए हैं और इस शो में पंखुरी ने काजू के किरदार के लिए बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के 'ताल' फिल्म के किरदार से प्रेरणा ली है, जिसे निभाते हुए वह बहुत उत्साहित हैं।

publive-image

अपने किरदार काजू के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जी के 'ताल' फिल्म के किरदार से प्रेरणा लेने वाली पंखुरी अवस्थी बताती हैं, 'इस शो का टाइटल ट्रैक बहुत खूबसूरत है और साल 1999 में आई 'ताल' फिल्म अपने आप में बहुत बेहतरीन क्रिएशन रही है। जब शो में इस गाने पर थिरकने की बात आती है तो सबसे पहले मेरे दिमाग में बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा ऐश्वर्या राय जी का ख्याल आता है। क्योंकि उनसे बेहतर इस गाने को कोई पिक्चराइज नहीं कर सकता था। खासकर तब जब 'गुड़ से मीठा इश्क़' शो के फोटोशूट के दौरान मुझे ऐश्वर्या राय की फोटो दिखाई गई कि मुझे अपने पहाड़ी लुक में कैसे पोज करना है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि काजू के किरदार के लिए मैंने उनसे प्रेरणा ली है। मुझे उम्मीद है कि मेरा किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आएगा और लोग हमेशा की तरह मेरे इस किरदार को भी अपना प्यार देंगे।'

publive-image

फिल्म फार्म इंडिया द्वारा निर्मित यह शो दर्शकों को जल्द ही एक नई प्रेम कहानी से रूबरू कराएगा। जहाँ अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी, एक पहाड़ी टूरिस्ट गाइड काजू की भूमिका में नज़र आएगी, ईशान धवन फोटोग्राफर नील खुराना के रूप में और मीरा देवस्थले एक ख़ास किरदार निभाएंगी जहाँ वे मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति के रूप में देखिए जाएंगी। अगर शो के अन्य कास्ट की बात की जाए तो इसकी  शानदार लिस्ट में पीलू विद्यार्थी, विशाल चौधरी, आम्रपाली गुप्ता, अनन्या खरे का भी नाम शामिल है।

अधिक जानकारी के लिए देखिए 'गुड़ से मीठा इश्क़शो इस 18 अप्रैलसोमवार से शुक्रवार रात 7:30 बजे स्टार भारत पर।

Latest Stories