/mayapuri/media/post_banners/691639cd99862a4f01f6816b9bf4026203b114494c839c79ab2bc24aa732cf96.jpg)
शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी कई रुकावटों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज तो हो गई, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पा रही है। जी हां बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 की धमाकेदार कलेक्शन के बाद शाहिद की जर्सी हॉल पर नाकाम होती नज़र आ रही रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/d42f2e1d41b91375058a0b91754434b894603d4f8773d7d04154c45193749143.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ae565dd43e38969f6be85f7b71f1a67c916dff4ced061b03b859c7133924da9a.png)
फिल्म ने अपनी रिलीज़ के साथ धीमी शुरुआत के बाद फिल्म काफी मुश्किल से आगे बढ़ रही है। जी हां शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी की शुरुआत काफी ठंडी रही रही हैं। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने हल्की उछाल के साथ 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ आए थे। जिसके मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 5 करोड़ की कमाई की है। वही शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने वीकेंड तक करोड़ों रुपये की कमाई की है। लेकिन बीते सोमवार को 1.70 से 1.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं वही अब फिल्म के चार दिन के कुल कलेक्शन को जोड़े तो यह अकड़ा करीब रु. 16.45 करोड़ हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/c6492b00e117a6dcbfa49f4fc7d5cd6e2fc30163853d5e6a99bbe37d17b04398.jpg)
अंदाज़ा यह भी लगाया जा रहा हैं कि फिल्म अब लगभग इस हफ्ते रु.20 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी, जिस हिसाब से फिल्म जर्सी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हो रही है। आपको बतादे इस फ्राइडे बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज़ होगी जिसमे से एक Runway 34 और दूसरी Heropanti 2 हैं। जिसकी रिलीज़ के बाद फिल्म जर्सी से कोई उम्मीद नहीं कि जा सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/835a190fc8d905a67711bd47cd85ea8f1d36416373ea25378d3173d90fd23a0b.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)