/mayapuri/media/post_banners/7f469868e271ce49e9cf81e0a4928020b1c0a1fcedd542749f390c47086ad444.jpg)
कल के दिन देश में हर जगह ईद की धूम थी। वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी ईद का जश्न काफी धूमधाम से मनाया। सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने ईद के मौके पर अपने घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की। इसी बीच वहां एक्ट्रेस शहनाज गिल भी पहुंची और काफी सुर्खियां बटोरती नजर आई है।
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस शहनाज गिल इस ईद पार्टी में काले रंग का सूट पहनकर पहुंचीं थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी। वही अब सोशल मीडिया पर शहनाज की कई फोटो और वीडियो भी वायरल होने लगी है, जिसमें एक्ट्रेस सलमान खान के साथ खूब मस्ती करती हुई और एक क्यूट बॉन्ड शेयर करती नजर आई है। वीडियो में आप देख सकते है कि, शहनाज गिल और सलमान खान ने एक साथ काफी सारी तस्वीरें क्लिक कराई है और इस दौरान वो दोनो एक दूसरे को गले लगाते भी दिखे है।
वही ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते है कि सलमान शहनाज गिल को पैंपर करते भी नजर आ रहे है, साथ ही शहनाज को उनकी गाड़ी तक भी छोड़कर आते है।
/mayapuri/media/post_attachments/b4bc2ca30095822c0e5cf3d81014894e536b824de0d25111bc6f384488f9927e.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)