/mayapuri/media/post_banners/f920ce0882b2f2dfc069255437b630e65f223f1e4815b73e58d3ba2faa217872.jpg)
पंजाबी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल अक्सर सुर्खियों में रहती है। शहनाज गिल एक बार फिर से खुलकर जिंदगी जीने लगी है। सोशल मीडिया पर भी शहनाज को काफी एक्टिव देखा जाता है। इसी बीच अब शहनाज गिल का एक लेटेस्ट फोटोशूट हुआ है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि, शहनाज गिल ने हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट कराया है। वहीं शहनाज गिल का ये फोटोशूट खुद डब्बू रत्नानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वही शहनाज के लुक की बात की जाए तो, उन्होंने पर्पल और सफेद रंग के आउटफिट्स पहने हैं, जो कि काफी हटकर है।
एक्ट्रेस शहनाज गिस कैमरे से सामने काफी अलग-अलग पोज देती नजर आ रही ही, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। शहनाज गिल इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही है और उन्होनें मिनिमल मेकअप किया हुआ है साथ ही हेयर्स में उन्होंने बन बनाया हुआ है। उनकी ये तस्वीरें बार-बार देखी जा रही है। इसी के साथ आखिरी बार शहनाज गिल फिल्म हौसला रख में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने जाने-माने सिंगर दिलजीत दोसांझ तके साथ स्क्रीन शेयर की थी।