Advertisment

शाहरूख खान ने की अपनी अगली फिल्म 'डंकी' की अनाउंसमैंट

New Update
शाहरूख खान ने की अपनी अगली फिल्म 'डंकी' की अनाउंसमैंट

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर थे लेकिन वो लगातार सुर्खियों में बने रहते है। वहीं अब वो एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रहे है साथ ही इनदिनों वो अपने कई प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे है और हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म पठान की शूटिंग पूरी की है। इसी बीच अब उन्होंने अपनी एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म ‘डंकी’ का ऐलान किया है। शाहरुख खान ने एक वीडियो ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। वहीं ट्वीट करके शाहरुख ने लिखा- डियर राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सांता क्लॉस निकले,आप शुरु करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा, बल्कि मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा, आखिरकार आपके साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं, आप सभी के लिए 22 दिसंबर 2023 को डंकी लेकर आ रहा हूं।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1516363784386138115%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Farticle%2Frajkumar-hirani-and-shah-rukh-khan-come-together-to-announce-dunki-to-release-on-december-22%2F401166

वहीं एक्टर शाहरुख खान ने इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की वीडियो शेयर की है। शेयर की हुई इस वीडियो में शाहरुख राजकुमार हिरानी की फिल्मों के पोस्टर देखते हुए नजर आ रहे है, जिसके बाद राजकुमार हिरानी कहते हैं, 'क्या देख रहे हो शाहरुख। जवाब  में किंग खान कहते है, 'संजू में रणबीर कपूर, पीके में आमिर, संजू बाबा जैसे मुन्नाभाई। वाह कमाल है सर। मेरे लिए भी कुछ ऐसा है, जिसके बाद राजकुमार हिरानी कहते है- तुम्हारे लिए एक स्क्रिप्ट है मेरे पास, शाहरुख कहते हैं, 'सच्ची! कॉमेडी है, इमोशन्स हैं, रोमांस है, जिसके जवाब में डायरेक्टर कहते हैं अपने सिग्नेचर पोज को ही रहने दीजिए और इसके बाद राजकुमार हिरानी फिल्म का टाइटल 'डंकी’ बताते है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories