Advertisment

सारेगामापा के सेट पर हेलन ने कहा, “शम्मी जी का अपना स्टाइल था और वो कभी रिहर्सल नहीं करते थे”

New Update
सारेगामापा के सेट पर हेलन ने कहा, “शम्मी जी का अपना स्टाइल था और वो कभी रिहर्सल नहीं करते थे”

ज़ी टीवी हाल ही में अपना सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रियलिटी शो सारेगामापा 2021 लेकर आया, जो आज भी देश के संगीतप्रेमियों के दिलों में बसता है। जहां इस शो की जोरदार शुरुआत हुई है, वहीं इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खासा इम्प्रेस कर दिया है। हालांकि दर्शकों को इस शनिवार एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है, जहां मशहूर एक्ट्रेस एवं डांसर हेलन सारेगामापा में स्पेशल जज बनकर पहुंचेंगी।

जहां हेलन इस शाम की मेहमान होंगी, वहीं हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट शो प्रस्तुत करेगा। हालांकि फिल्म ‘तीसरी मंजिल‘ के गाने ‘ओ हसीना जु़ल्फों वाली जाने जहां‘ पर व्रज और राजश्री की जबर्दस्त परफॉर्मेंस देखकर हेलन मंत्रमुग्ध हो जाएंगी। होस्ट आदित्य नारायण ने हेलन से ‘ओ हसीना ज़ुल्फों वाली जाने जहां‘ गाने में उनके आइकॉनिक लुक और डांस परफॉर्मेंस के बारे में भी पूछा और सभी को सरप्राइज़ देते हुए हेलन ने स्वर्गीय शम्मी कपूर के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जहां उनके पति सलीम खान भी एक वीडियो में नजर आए।

publive-image

व्रजऔरराजश्रीकीपरफॉर्मेंसदेखकरहेलनकीपुरानीयादेंताजाहोगईऔरउन्होंनेकहा, “बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस है! मैं तो पुरानी यादों में खो गई और इसने मुझे आज शम्मी जी की याद दिला दी। शम्मी जी, क्या आप सुन रहे हैं (हंसते हुए)। यदि आज वो यहां होते तो आपकी परफॉर्मेंस देखकर बहुत खुश होते। हमने बहुत-सी फिल्मों में साथ में काम किया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि वो बहुत बड़े शरारती थे और वो सेट पर हम सभी को खूब हंसाते थे। हालांकि हमने 8-10 बार इस गाने की रिहर्सल की थी, लेकिन शम्मी जी का अपना स्टाइल था। वो कभी कोई रिहर्सल नहीं करते थे।”

हेलननेआगेबताया, “इस फिल्म में सलीम साहब का भी एक छोटा सा रोल था। इसमें वो शम्मी कपूर के संगीतकार दोस्त के रूप में देखे जा सकते हैं और उन्होंने ‘ओ हसीना जुल्फों वाली जाने जहां‘ गाने में ड्रम भी बजाया था।”

publive-image

सारेगामापा के सेट पर जहां हेलन के चौंकाने वाले खुलासे सबको यादों की गलियों में ले जाएंगे, वहीं व्रज और राजश्री जैसे टैलेंटेड सिंगर्स की पावरफुल परफॉर्मेंस के प्रभाव को भी नजरअंदाज करना मुश्किल है!

ऐसेहीकुछऔरखुलासोंऔरकंटेस्टेंट्सकीकमालकीपरफॉर्मेंसकामजालेनेकेलिएदेखिएसारेगामापा, इसशनिवारऔररविवाररात 9 बजे, सिर्फज़ीटीवीपर!

Advertisment
Latest Stories