Advertisment

Sherlyn Chopra ने Rakhi Sawant को कहा, "31 किलो मेकअप लगाती है, हर 4 महीने बाद बॉयफ्रेंड बदलती है"

New Update
Sherlyn Chopra Rakhi Sawant Cat Fight mayapuri

Sherlyn Chopra Rakhi Sawant Cat Fight: राखी सावंत (Rakhi Sawant) बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन हैं तो शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भी उन से कम नहीं हैं . कैमरों को देखते ही दोनों ही हसीनाओं का गुस्सा फुट पड़ता हैं. वह दोनों ही  कैमरे के सामने  वो भी कह देती है जो उन्हे नहीं कहना चाहिए. फिलहाल दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है. साजिद खान (Sajid Khan) के खिलाफ शर्लिन ने शिकायत दर्ज कराई तो राखी साजिद को अपना भाई बताते हुए उनके सपोर्ट में आ गई हैं. वहीं मीटू के आरोपी साजिद के चक्कर में राखी ने शर्लिन को बुरा भला कहा तो अब शर्लिन भी कहां चुप रहने वाली थीं. 

शर्लिन ने राखी को लेकर कहा कि- ‘31 किलो मेकअप लगाती हैं, हर चौथे महीने बॉयफ्रेंड और पति बदलती हैं, गंजापन छिपाने के लिए विग लगाती हैं ..क्या हमने कभी पूछा. उसे शर्म आनी चाहिए.  

Advertisment
Latest Stories