Advertisment

अक्षय ओबेरॉय की हॉरर फिल्म 'कोल्ड' की शूटिंग पूरी हुई

New Update
अक्षय ओबेरॉय की हॉरर फिल्म 'कोल्ड' की शूटिंग पूरी हुई

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने विक्रम भट्ट की हॉरर ड्रामा 'कोल्ड' की शूटिंग पूरी कर ली है। अक्षय अपनी आगामी फिल्म से एक बार फिर हॉरर में वापसी कर रहे है, गौरतलब हो कि इनकी पिछली हॉरर फिल्म 'पिज़्जा' को समीक्षकों ने बहुत सराहा था। मल्टीटैलेंटेड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपने अभिनय का कमाल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और अब आगामी फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में लॉन्च होने को लेकर उत्साहित है।

Advertisment

अपनी हॉरर फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कहते है कि,  ''कोल्ड' की शूटिंग करने का अनुभव शानदार रहा और मैंने इसका भरपूर आनंद लिया। हॉरर मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक है और 'पिज्जा' के बाद एक बार फिर हॉरर में वापसी करना मेरे कमाल का अनुभव रहा। इस फिल्म के लिए सभी तैयारी चाहे वो कैमरे का सामना करना हो सब कुछ बहुत अच्छा रहा है।  मुझे उम्मीद है कि यह सुपर मनोरंजक फिल्म दर्शकों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।'

publive-image

'कोल्ड' को महेश भट्ट ने लिखा है और विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है। इस हॉरर ड्रामा में अक्षय ओबेरॉय और कन्नड़ अभिनेत्री ऐंद्रिता रे मुख्य भूमिका निभाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हॉरर फिल्म 'कोल्ड' 2023 तक सिनेमाघरो प्रदर्शित होगी। अक्षय को 'इनसाइड एज सीजन 3' में उनकी भूमिका के लिए बहुत सराहा गया था। वो 'दिल है ग्रे' में दिखाई देंगे जो की तमिल फिल्म 'थिरुट्टू पयाले 2' का हिंदी रीमेक है।

Advertisment
Latest Stories