Advertisment

सत्य घटना पर आधारित वेब सीरीज 'Rohtak Sisters' की शूटिंग भोपाल में तेज गति से जारी

New Update
सत्य घटना पर आधारित वेब सीरीज 'Rohtak Sisters' की शूटिंग भोपाल में तेज गति से जारी

गलिटीज़ टेलीप्ले के बैनर तले प्रथम प्रस्तुति के रूप में  वेब सीरीज 'रोहतक सिस्टर्स' की शूटिंग इन दिनों भोपाल(मध्य प्रदेश) में तेज गति से जारी है। सत्य घटना पर आधारित इस वेब सीरीज में नवोदित कलाकारों के साथ बॉलीवुड के नामचीन कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। मौजूदा दौर में दर्शकों के बदलते मिज़ाज़ को ध्यान में रखते हुए इस वेब सीरीज की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का भी समावेश किया गया है। राजोरा एंटरटेनमेंट के द्वारा प्रस्तुत की जा रही इस वेब सीरीज के निर्माता द्वय बच्चन तोमर और अज़रा सईद हैं।

publive-image

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक मनोज सिंह के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज के लेखक आबिद निसार, डीओपी धर्मेंद्र बिस्वास, कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत, कार्यकारी निर्माता बुनियाद अहमद और एसोसिएट डायरेक्टर प्रमोद पंडित हैं। इस वेब सीरीज के मुख्य कलाकार तेज सप्रू, बृजेश त्रिपाठी, अनिल नागरथ, मृणाल जैन, गौरव शर्मा, सोनम अरोड़ा, उर्वी सिंह, विक्रम कोचर, स्मिता शरण, विभा छिबर श्वेता खंडूरी, प्रीति मेहरा, एहसान खान, उपासना रथ, कल्याणी झा, अरुण सिंह, हेराम त्रिपाठी, सुनीत राजदान, मुनि झा, कुणाल, सिकंदर मिर्ज़ा और परेश ब्रह्मभट्ट आदि हैं।

publive-image

प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय

Advertisment
Latest Stories