Advertisment

खाटू श्याम दिल्ली धाम जी टी करनाल रोड पर हर सपना साकार हो सकता है- घनश्याम गुप्ता जावेरी 

खाटू श्याम दिल्ली धाम जी टी करनाल रोड पर हर सपना साकार हो सकता है- घनश्याम गुप्ता जावेरी 
New Update

अब दिल्ली वासियों को खाटू श्याम के दर्शन करने राजस्थान नहीं जाना पडेगा क्योकि  जी टी करनाल रोड के पास एक लाख गज भूमि प्रस्तावित कर दी गई है जो खाटू श्याम दिल्ली धाम नाम से जाना जाएगा ।  इस जगह पर भव्य मंदिर के साथ साथ 36 धाम, 36 घाट व 19 मंजिला अत्याधुनिक धर्मशाला, रात्रि में 1100 केंडल लाइट में बाबा के दर्शन, फलावर शॉप, गर्भ गुफा में बाबा के अदभुत दर्शन 1500  किलो अष्टधातु से बनी शिलापट, यज्ञशाला, राधिका वाटिका, गौशाला, 24 घंटे भंडारा सुविधा, 25 फीट नीचे गीर गाय के गोबर से निर्मित व्यासपीठ, भारत माता धाम, योग सेंटर, बजुर्गो के लिए ट्राम द्वारा दर्शन की सुविधा होगी ये कहना था श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष  घनश्याम गुप्ता जावेरी का, उन्होंने आगे कहा कि  पिछले दिनों मुझे  खाटू श्याम ने सपने में दर्शन देकर कहा कि एक खाटू धाम दिल्ली में भी होना चाहिए जिसे दिल्ली धाम के नाम से जाना जाएगा,  वैसे तो मैं इतना बड़ा भक्त नहीं हूँ लेकिन जब मैने  अपने दोस्तों से ये बात कही तो उन्होंने कहा की खाटू जी ने आपको चुना है इस काम के लिए आप शुरूआत कीजिये उनके सारे भक्त आपके साथ जुड़ते जायेगे और ऐसा हुआ भी । आज दिल्ली से लगभग 8 हज़ार लोग जुड़ गए है।

publive-image

संस्था के नगर महामंत्री सत्य भूषण जैन ने कहा की श्री खाटू श्याम के अनुयायी वैसे तो दुनिया भर में है, इसलिए पुरे साल राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर में भक्तो का ताँता लगा रहता है, कुछ समय पश्चात् दिल्ली में भी उनके भक्त दर्शन कर सकेंगे।

publive-image
एस. एस. अग्रवाल जो की नगर अध्यक्ष एवं सालासर धामदाता ने कहा की हमारी ये कोशिश जल्द ही साकार रूप लेगी, जयनारायण अग्रवाल स्वर्ग धाम धामदाता ने कहा की यहाँ हमने 165 ऊँचा तिरंगा झंडा भी लगाया है जिसका उद्धघाटन करने दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन आये थे,  सतीश राम के. गोयल ने कहा की खूबसूरत शुरुआत तो हो चुकी है पर हम दो साल के भीतर ही इसको पूरा करने की कोशिश करेंगे। आज लगभग 25 हज़ार भक्तो ने दर्शन किये जिनके लिए हमने सारी  सुविधा का सामान रखा है।  इस अवसर पर हज़ारो भक्त विक्रम सिंघानिया, डॉ नरेशन शास्त्री, राष्ट्रीय महामंत्री संजीव कुमार मित्तल, रमेश गुप्ता, पवन सिंघल, मधु गोपाल गोयल, अनिल गुप्ता , नवीन गर्ग, कुलदीप गोयल  व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

publive-image

#Shri Khatu Shyam Vishal Mandir #Khatu Shyam #khatu shyam delhi dham #khatu shyam mandir gt karnal road timings #delhi ka khatu shyam mandir kahan per hai #shree khatu shyam delhi dham mandir photos #delhi wale khatu shyam #delhi me khatu shyam mandir #gt karnal road khatu shyam mandir
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe