Advertisment

श्रिया पिलगांवकर दो साल बाद रंगमंच पर लौटी

New Update
श्रिया पिलगांवकर दो साल बाद रंगमंच पर लौटी

मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर पूरे दो साल के बाद कोरोना वायरस महामारी के बाद रंगमंच पर लौटी है। मिर्जापुर में अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री अपने रंगमंच के सह-अभिनेता शिखा तलसानिया, हुसैन दलाल और प्रियांशु पेन्युली के साथ पृथ्वी थिएटर में 'इंटरनल अफेयर्स' शो के लिए रिहर्सल करते हुए दिखाई दी। श्रेया ने अपने अभिनय करियर की शुरुवात रंगमंच से ही थी और हाल ही में वो अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग ख़त्म करके रंगमच पर फिर से लौटी है। publive-image

Advertisment

दो साल बाद रंगमच पर फिर से लौटने पर श्रिया पिलगांवकर का कहना है कि 'इस बात की मुझे बेहद खुशी है कि पूरे दो साल बाद मैं रंगमंच पर वापस आयी। 'इंटरनल अफेयर्स' मेरे पहले नाटकों में से एक था, जहां से मैंने अपने करियर यात्रा की शुरुआत की थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी है और हमने पूरे भारत के साथ साथ दुनिया भर में 90 से अधिक इसके शो किए है। सच मानिये ३ दिन तक पृथ्वी थियेटर के मंच पर परफॉर्म करना शानदार रहा और  सभी शो हाउसफुल रहे तथा हमें वहां बेहद प्यार मिला।'

publive-image

आगे श्रिया कहती है कि “शिखा तलसानिया, हुसैन दलाल और प्रियांशु पेन्युली के साथ काम करना कमाल का रहा है और ये सब बहुत अच्छे कलाकार के साथ साथ मेरे बहुत अच्छे दोस्त है। पृथ्वी थ्रियेटर में प्रदर्शन करना बहुत ही कमाल का अनुभव रहा है और हमें यहां हमेशा बहुत प्यार मिला है। पिछले 2 सालों में महामारी के वजह से जो कुछ भी हुआ उसे देखते हुए हमें कला के सभी रूपों का समर्थन करना चाहिए।  महामारी के दो साल बाद लोगों को रंगमंच और सीमेनाघरों में वापस जाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। शूटिंग में व्यस्त रहने के वजह से रंगमंच के लिए समय नहीं मिल पाता है मगर आने वाले समय में उम्मीद करती हूँ कि रंगमंच के लिए समय दे सकूं क्योंकि वहां परफॉर्म करना एक अलग ही बात है।'

आने वाले समय में श्रिया पिलगांवकर के कई सारे दमदार प्रोजेक्ट है, उन्होंने 6 प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है जिसकी  घोषणा होनी बाकी है।

Advertisment
Latest Stories