Advertisment

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी में गायक कुमार सानू लगाएंगे चार चाँद

New Update
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी में गायक कुमार सानू लगाएंगे चार चाँद

स्टार प्लस लगभग हर भारतीय घराने के लिए हमेशा से मनोरंजन का स्रोत रहा है। अपनी विविध और दर्शकों से जुड़े कॉन्टेंट पेश करने के कारण वर्षों से उनका दिल जीतने में कामयाब रहा है। इनके कई मनोरंजक शो में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो है जो भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबा चलने वाला शो है। यह शो वर्षों से दर्शकों का पसंदीदा रहा है और हम इस बात को नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं कि नायरा और कार्तिक की जोड़ी (मोहसिन खान और शिवांगी जोशी) के बाद अब अभिमन्यु (अभिनेता हर्षद चोपड़ा) और अक्षरा (अभिनेत्री प्रणाली राठौड़) की नई जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस चर्चित फिक्शन शो में जल्द ही दर्शकों को हिंदी सिनेमा के प्रसिद्द गायक कुमार सानू डेब्यू करते नज़र आएँगे।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में इस वक्त अभिमन्यु और अक्षरा की शादी का ट्रैक चल रहा है, जिसे दर्शक दर्शक बहुत एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में जल्द ही दर्शक टीवी की इस चर्चित जोड़ी के संगीत का गवाह बनेंगे। इस दौरान कुछ ऐसा होगा, जिसे देख दर्शक भी ख़ुशी से भर उठेंगे। जी हाँ! अभिमन्यु और अक्षरा के संगीत की शाम में चार चांद लगाते हुए दर्शकों के चहेते गायक कुमार सानू एक सांग परफॉर्म करते नज़र आएँगे। इस दौरान उनका गाना सुनकर न सिर्फ शो की स्टार कास्ट उनकी आवाज़ में खो जाएंगी बल्कि दर्शक भी इसे खूब एन्जॉय करेंगे।

publive-image

'ये रिश्ता क्या कहलाता हैशो में अपने डेब्यू को लेकर बात करते हुए प्रसिद्ध गायक कुमार सानू ने कहा, 'इस शो के जिस ट्रैक में मैं नज़र आने वाला हूँ उसकी स्क्रिप्ट मुझे बहुत पसंद आई, इसमें सिर्फ गाना गाने की बजाय मैं और बहुत कुछ नया करता हुआ नज़र आऊंगा। शो में मेरे आने के बाद करने को बहुत कुछ है और मेरी मौजूदगी में एक अलग माहौल बनेगा जो मेरे लिए चैलेजिंग है और इसीके चलते मैंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो को चुना। सेट पर लोग बहुत कोऑपरेटिव हैं और मुझे यहाँ एक परिवार जैसा अनुभव हुआ। आगे भी इस तरह के फिक्शन शोज मुझे ऑफर किए जाएंगे तो मैं जरूर करूँगा क्योंकि अगर आर्टिस्ट को करने के लिए इंट्रेस्टिंग होगा तो उसे करने में भी मज़ा आएगा जैसे मुझे इस शो में आया।'

publive-image

पता हो कि बड़े पर्दे पर अपने बेहतरीन गानों से धमाल मचाने के बाद कुमार सानु छोटे परदे पर कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ में बतौर जज नजर आ चुके हैं और अब वे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में जल्द डेब्यू करेंगे। राजन शाही के बैनर डायरेक्टर कट प्रोडक्शन के तहत निर्मित, यह शो का ट्रैक जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा।

publive-image

अभिमन्यु और अक्षरा के संगीत में गायक कुमार सानु की आवाज़ सुनने के लिए देखिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैशोहर सोमवार से शनिवाररात 9:30 बजे सिर्फ 'स्टार प्लसपर।

publive-image

Advertisment
Latest Stories