‘सिंघम’ नायिका का मातृत्व छलक पड़ा, लिखा नवजात बेटे नील के लिए, “वो पल जब मैंने तुम्हें बाहों में भरा!”

New Update
‘सिंघम’ नायिका का मातृत्व छलक पड़ा, लिखा नवजात बेटे नील के लिए, “वो पल जब मैंने तुम्हें बाहों में भरा!”

-शरद राय

अदभुत रिश्ता होता है माँ का बेटे से! इस वर्ष 'मातृत्व दिवस' का महत्व बॉलीवुड में और भी बढ़i गया है क्योंकि कई तारिकाएं मैटरनिटी रूम के दरवाजे से गोंद में बच्चा लिए बाहर आयी हैं या फिर आनेवाली हैं। इन्ही तारिकाओं में एक हैं अजय देवगन के साथ हिंदी फिल्मों में आकर चर्चा में आई काजल अगरवाल। काजल दक्षिण भारत की  टॉप लेवल की तरीका हैं और वहां 50 से अधिक फिल्में कर चुकी हैं जिनमे 'मागाधीरा' सहित उनकी कई फिल्में खूब पॉपुलर रही हैं जिन्हें हिंदी दर्शक भी डब रूप में पहले से देखते रहे हैं।

publive-image

काजल ने हिंदी फिल्मों में शुरुवात किया था फिल्म 'क्यों! हो गया ना...' से लेकिन उनको हिंदी फिल्मों में पहचान मिली साउथ की  रीमेक फिल्म अजय देवगन के साथ 'सिंघम' से। अलावा काजोल हिंदी में भी कई फिल्में करके ए ग्रेड स्टारों में शामिल हैं। साल 20 में काजल अपने प्रेमी गौतम किचलू के साथ विवाह रचाकर कुछ समय के लिए पर्दे से दूरी बनाए ली थी और अब मां बनकर फिरसे चर्चा मे आयी हैं। अपने बेटे का नाम वह नील रखी हैं लेकिन बेटे की तस्वीर वह बाहर लाने से बचती रही हैं।

publive-image

लेकिन, मातृत्व-दिवस तो माँ और बच्चे के प्रेम प्रवाह का दिन है! माँ बन गयी काजल ने आखिर इसदिन अपने प्रेम का उ कर ही दिया। अपने बेटे नील की एक फोटो वह इंस्टाग्राम पर शेयर करती हुई बड़ी भावुकता भरा कैप्शन लिखी हैं- 'वो पल जब मैंने तुम्हें अपनी बाहों में भरा!' सचमुच मातृत्व बनने का उदगार दिल से निकलता है। काजल का यह संदेश उनके चाहनेवालों को छू गया है! शायद सभी बॉलीवुड की माँएं इसी सोच को जीती हैं  जो काजल ने अपने शब्दों में व्यक्त किया है!

publive-image

वह लिखती हैं, 'मैं काजल अगरवाल -न्यू मॉम, एक्ट्रेस और एक आयरन ओमन। अपने प्रिय नील के साथ हूं, मेरे पहले बेटे के साथ।' शायद सभी बॉलीवुड की नई मांएं इसी सोच को जीती हैं। एक अभिनेत्री भी तो माँ होती है और माँ का अदभुत रिश्ता होता है अपनी संतानों से।

publive-image

Latest Stories