/mayapuri/media/post_banners/2f4668343643b50bc48a5dc13ef6e5bcd9fea6f02019e4c36dc2c79c6bc2ac3f.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस मामले के चलते काफी चर्चा में है। वहीं अब आर्य़न खान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई की एसआईटी टीम ने ये खुलाया किया है कि, आर्यन खान के खिलाफ कोई भी ऐसा सबूत नही मिला है जिससे ये साबित हो कि आर्यन खान किसी बड़ी ड्रग्स साजिश या अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे।
/mayapuri/media/post_attachments/65f1fe97e0325587d694f1c83a4fc25be28b16b0584e0a7ac318e569f77f2684.jpg)
आपको बता दें कि, 3 अक्टूबर 2021 के दिन शाहरुख के लाडले आर्यन खान को क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आर्यन को करीब 28 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था और इसके बाद उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। वहीं अब विशेष जांच दल यानी की एसआईटी टीम ने अपनी जांच मे मुंबई एनसीबी टीम के आरोपों के कुछ विपरीत कहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/bdcde01068c5bafb7d50e0eef14bf4fa8f46fc4748254c50d0f779669a69fdf7.jpg)
एसआईटी ने कहा कि, जांच में पाया गया है कि आर्यन खान के पास कभी ड्रग्स नहीं था, इसलिए उनका फोन लेने और उनकी चैट की जांच करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। चैट की जांच करने से यह बिल्कुल पता नहीं चलता कि आर्यन खान किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा थे।
/mayapuri/media/post_attachments/f2eec1edce4e548b393ccd98d5bc0c5a9dea3ff376ac0b43231a2e3586493998.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)