/mayapuri/media/post_banners/59dfb4331f21eca8cfc6fa8b0b61d80efab3e543f044b460d1ea520c975ec0a3.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर फिल्म इंडस्ट्री के लव बर्ड्स नाम से मशहूर है। वहीं ये कपल 14 अप्रैल के दिन शादी के बंधन में बंध में गया है जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। वहीं सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर रणबीर आलिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/bf2794dd3fb06be6ca69fc33e08ffb5f8ac8fc97ee6c2e9bc16e3c1ae1157fa8.jpg)
आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर अपनी सालियों के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में आलिया की फ्रेंड रणबीर को कुछ गिफ्ट देती दिखाई दे रही है। दूसरी तस्वीर में रणबीर अपनी सालियो के बीच बैठे दिखाई दे रहे है, साथ ही वो अपनी सालियों के साथ शैंपेन भी एंजॉय करते नजर आ रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/0c85ee544779c1d1cbb21157e07ea416ff53f95697cca5e5cebb10168de43f66.jpg)
वहीं ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। इसी के साथ ये भी बता दें कि, एक्टर रणबीर कपूर ने अपने इस बड़े और खास दिन पर अपने पिता ऋषि कपूर की घड़ी पहनी थी। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
/mayapuri/media/post_attachments/42e02628ceee7d91e9df349045c050110887ef0c55060d3483f120cf007358c5.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)