Advertisment

सोनल चौहान शामिल हुईं प्रभास और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरूष की स्टारकास्ट में

New Update
सोनल चौहान शामिल हुईं प्रभास और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरूष की स्टारकास्ट में

ओम राउत की आगामी फिल्म आदिपुरूष में एक और खूबसूरत अभिनेत्री की हुई एंट्री। आप को बता सोनल चौहान आधिकारिक तौर पर फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो चुकी हैं और वे प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन के साथ मैग्नम ओपस में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी! इस माइथोलॉजिक फिल्म में सोनल अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। यह फिल्म एक बार फिर रामायणा की कहानी को लोगों के समक्ष पेश करेगा।

Advertisment

publive-image

इस बात की पुष्टि करते हुए सोनल चौहान कहती हैं कि, 'में बेहद उत्साहित हूं कि मैं फिल्म आदिपुरूष का हिस्सा हूं। मैंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं यह फिल्म उससे बहुत ही अलग है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस मैग्नम ओपस अदिपुरुष को जरूर एंजॉय करेंगे।' यह सोनल का पहला माइथोलॉजिकल प्रोजेक्ट है इस तरह की भूमिका में बड़े पर्दे पर अपने टैलेंट को शाइन करते हुए  देखना बहुत रोमांचक होगा।

publive-image

ओम राऊत द्वारा निर्देशित आदिपुरूष हिंदी और तेलुगु में रिलीज की जाएगी। निर्देशक ओम ने फ़िल्म तन्हजी: अंगसंग वॉरियर से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। आदिपुरूष के अलावा सोनल साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ द घोस्ट में नज़र आएंगी। आप को बता दें कि सोनल ने इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज को रिप्लेस किया है। इस हाई ऑक्टन एंटरटेनर फिल्म को प्रवीण सत्तरू डायरेक्ट कर रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories