/mayapuri/media/post_banners/ca4d890ea2f6114efc76254a4af2a2971296469446bf99c1465dcaed974bc1ea.jpg)
अकीनेनी नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट की अनाउंसमेंट होते ही लोगों में इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से यह खबरें थी कि जैकलीन फर्नाडीज इस फिल्म में बतौर लीड नजर आयेगी हैं, लेकिन हम आप को बता दें कि जैकलीन नही बल्कि सोनल चौहान इस फिल्म में नागार्जुन के अपोजिट नज़र आयेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/e6184800ed12f21b292b2097813bfc94027e7736ace8bb9b60984114b4cf92c2.jpeg)
सोनल चौहान के फैंस यह जान के बहुत खुश हैं कि वे जल्द ही अपने फेवरेट कलाकार को जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे। सूत्रों के अनुसार कि,'मेकर्स का मानना है कि द घोस्ट में नागार्जुन के ऑपोजिट सोनल एकदम सटीक बैठती हैं। उन्हें लगता है कि सोनल और नागार्जुन की जोड़ी बहुत ही जबरदस्त होगी, इसलिए उन्हें ने इस किरदार के लिए सोनल चौहान को चुना। इस फिल्म में निश्चित रूप से दोनों में एक जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।'
/mayapuri/media/post_attachments/dd9135281e287e2f1f78504a47d5ce3abe68b92d325e8edef9e5b4606463ab07.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4b1e4114b6038131ec7680f9aab943fb4119415431d9c43bf7660012d249188f.jpeg)
वैसे फैंस सिल्वर स्क्रीन पर इस जोड़ी की देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आगे पड़े:
एक्टर विक्की कौशल ने शेयर की अपने स्कूल के दिनों की थ्रोबैक वीडियो
हमेशा के लिए अलग हो रही है साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या की राहें
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)