Advertisment

नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट में जैकलीन नहीं सोनल चौहान होंगी लीड?

New Update
नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट में जैकलीन नहीं सोनल चौहान होंगी लीड?

अकीनेनी नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट की अनाउंसमेंट होते ही लोगों में इस  फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से यह खबरें थी कि जैकलीन फर्नाडीज इस फिल्म में बतौर लीड नजर आयेगी हैं, लेकिन हम आप को बता दें कि जैकलीन नही बल्कि सोनल चौहान इस फिल्म में नागार्जुन के अपोजिट नज़र आयेंगी।

Advertisment

publive-image

सोनल चौहान के फैंस यह जान के बहुत खुश हैं कि वे जल्द ही अपने फेवरेट कलाकार को जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे। सूत्रों के अनुसार  कि,'मेकर्स का मानना है कि द घोस्ट में नागार्जुन के ऑपोजिट सोनल एकदम सटीक बैठती हैं। उन्हें लगता है कि सोनल और नागार्जुन की जोड़ी बहुत ही जबरदस्त होगी, इसलिए उन्हें ने इस किरदार के लिए सोनल चौहान को चुना। इस फिल्म में निश्चित रूप से दोनों में एक जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।'

publive-image

publive-image

वैसे फैंस सिल्वर स्क्रीन पर इस जोड़ी की देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आगे पड़े:

एक्टर विक्की कौशल ने शेयर की अपने स्कूल के दिनों की थ्रोबैक वीडियो

हमेशा के लिए अलग हो रही है साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या की राहें

Advertisment
Latest Stories