/mayapuri/media/post_banners/863ae6dd68a9535010d6e861139154155c1389150adc9ef18e00731672becc8a.jpg)
-राकेश दवे
बॉलीवुड के बेहद हैंडसम एक्टर में शुमार टाइगर श्रौफ अक्सर चर्चा मे रहते है। वहीं बहुत ही जल्द उनकी फिल्म हीरोपंति 2 रिलीज होने वाली है, जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में है। फिल्म हीरोपंति 2 में टाइगर श्रौफ के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी नजर आने वाली है। इसी बीच इस फिल्म का गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम है 'दफा कर'।
/mayapuri/media/post_attachments/ae8e21b6e91c1cf855319725283094d27dacb7db7fbc3b60c5001c35830dc40a.jpg)
आपको बता दे कि, टाइगर और तारा की फिल्म हीरोपंति 2 का सॉन्ग दफा कर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस में गाने में टाइगर एक तरफ जश्न मनाते दिख रहे गा तो वहीं दूसरी तरफ दारू की बोतल लिए झूम रही हैं। इसी के साथ गाने में टाइगर को एक सिंहासन पर बैठे देखा जा सकता है। साथ ही यह पूरा गाना हेलोवीन थीम पर आधारित है जिसके चलते गाने में मौजूद सभी लोग काफी डरावने दिखाई दे रहे है।
वहीं इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसमे टाइदर को जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाया गया था। लेकिन फिल्म के ट्रेलर पर लोगों के मिक्स रिएक्शन देखने को मिले थे। वहीं अब फिल्म का सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है, जो लोगों को पसंद आ रहा है। यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
/mayapuri/media/post_attachments/30fa2ff48536cb91bd609c54110c6f18baba5e489fc3985d4736ee7166bce8b6.jpg)
'Dafa kar' song लॉन्च से जुड़ी तस्वीरे:
/mayapuri/media/post_attachments/2f1355c2bf2259b1c54f30f18a484bfd1e167f439f0e1c67a2f4c5c25f52b3de.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e4020204ade656492c550ceeb1bc4da773449b38ef8c3662350a556c03a7e096.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)