Advertisment

फिल्म राधे श्याम का गाना 'जान है मेरी' हुआ रिलीज

New Update
फिल्म राधे श्याम का गाना 'जान है मेरी' हुआ रिलीज

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बाहुबली नाम से मशहूर एक्टर प्रभास काफी सुर्खियों में रहते है। आए दिन इन्हें स्पॉट भी किया जाता है। वहीं इन दिनों प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम को लेकर काफी चर्चा में है। इसी बीच फिल्म राधे श्याम का एक गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसका नाम है 'जान है मेरी'।

publive-image

आपको बता दें कि, फिल्म राधे श्याम के इस गाने में प्रभास और जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा हगड़े नजर आ रहे है। वहीं इस गाने की शुरुआत बारिश के सीन से होती है। प्रभास और पूजा दोनों को बारिश के बीच दिखाया गया है। वहीं प्रभास के हाथ में छाता है और पूजा बारिश में भीगती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे से टकरा जाते हैं और प्रभास को पहली ही नजर में उनपर फिदा हो जाते है। उसके बाद उनकी मुलाकात की कहानी काफी दिलचस्प से भरी हुई दिखाई गई है।

वहीं प्रभास और पूजा हेगडे का ये गाना काफी रोमांटिक और जबरदस्त है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है और साथ ही इस सॉन्ग को कुछ ही घंटो में लाखों की तादाद में लाइक्स और  व्यूज मिल गए है। वहीं एक दिन पहले ही इस गाने का टीजर जारी किया गया था और  बताया गया था कि 25 फरवरी को ये गाना रिलीज होगा।

publive-image

Advertisment
Latest Stories