/mayapuri/media/post_banners/5e18f319e0696a2d6dbc22204c10e4b170cf1d4de31a3eb75a4965109b86819e.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। इसी के साथ फिल्म ने अभी तक कुल 57.32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं इस फिल्म में जानी-मानी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी एक गाने में नजर आई है। जिसका नाम है 'शिकायत'।
/mayapuri/media/post_attachments/67d449c624da69ca7f8165e8c6f72012cee557ad8cc878c9aaea72d10960e4a7.png)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने शिकायत गाने में अपना जलवा बिखेरा है, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं अब ये गाना सोशल मीडिया पर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में शिकायत गाना एक कव्वाली गीत है जो कि, गंगुबाई के जीवन के हर हिस्से को दर्शा रहा है। इसी के साथ हुमा कुरैशी ने इस गाने में अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा- यह गाना मेरे लिए बहुत ही खास है , संजय लीला भंसाली के साथ काम करना मेरा हमेशा से एक सपना रहा है। संजय लीला भंसाली की दुनिया का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।'
वहीं इस गानें में हुमा की अदाकारी बेहद तारीफ-ए-काबिल है। ये गाना सोशल मीडिया पर रिलीज किए गाने के बाद इसे बार-बार सुना जा रहा है साथ ही इसपर कई लाखों व्यूज आ चुके है।
/mayapuri/media/post_attachments/a4eae82a70bab206d71b8e89dd93f01803ec26d7c0248d4d7ebd2e287dc739d6.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)