Advertisment

सोनू वालिया को जन्मदिन मुबारक हो

New Update
सोनू वालिया को जन्मदिन मुबारक हो

बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और मिस इंडिया पेजेंट विनर सोनू वालिया का जन्म 19 फरवरी, 1964 को दिल्ली की पंजाबी फैमिली में हुआ था।सोनू ने साइकोलॉजी में डिग्री हासिल की, साथ ही वो जर्नलिज्म की भी स्टूडेंट रहीं हैं। सोनू ने एनआरआई सूर्य प्रकाश से शादी कर अपना घर बसा लिया। सूर्य प्रकाश के निधन के बाद उन्होंने दूसरी शादी एनआरआई फिल्म प्रोड्यूसर प्रताप सिंह से की और इनकी एक बेटी भी है। अब वो यूएस में रहती हैं, हालांकि कभी-कभी उनका भारत आना भी होता है।

publive-image

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा। यहां उन्हें जल्द सफलता भी मिलना शुरू हो  गई और मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली सोनू ने देखते ही देखते 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। ऐसे में उन्होंने ज्यादा कामयाब बनने के लिए मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 1985 में वो मिस इंडिया का खिताब जीतने में कामयाब रहीं। प्रतियोगिता जीतने पर उन्हें अभिनेत्री जूही चावला ने क्राउन पहनाया, जो उसने पहले मिस इंडिया थीं। मॉडलिंग में सफल और मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद सोनू के लिए बॉलीवुड का रास्ता भी खुल गया। उन्होंने 1988 में 'खून भरी मांग' से अपना फिल्म डेब्यू किया। इस फिल्म से उन्हें काफी सुर्खियां मिली।

publive-image

इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिला। इसके बाद उन्होंने 'आरक्षण', 'अपना देश पराए लोग', 'तूफान', 'खेल', 'स्वर्ग जैसा घर', 'तहलका', 'दिल आशना है' जैसी कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, वो लीड एक्ट्रेस के तौर पर सफल नहीं रहीं। फिल्मों के साथ उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया। सोनू को जब सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में उनके काम की काफी आलोचन हुई। ऐसे में सोनू ने इंडस्ट्री को छोड़ शादी कर ली और विदेश जा कर बस गई उसके बाद उन्हें किसी भी फिल्म या टीवी शो में नहीं देखा गया।

publive-image

Advertisment
Latest Stories