Advertisment

सोनी सब प्रस्‍तुत करता है- ‘धर्म योद्धा गरुड़’, जो पक्षीराज की भव्‍य, पौराणिक और अनकही गाथा है!

New Update
सोनी सब प्रस्‍तुत करता है- ‘धर्म योद्धा गरुड़’, जो पक्षीराज की भव्‍य, पौराणिक और अनकही गाथा है!

भारतीय पुराणों में कहा गया है कि गरुड़ के पंख इतने शक्तिशाली थे कि ब्रह्मांड की चाल तक को बदल सकते थे। अपने राजकुमार होने से अनभिज्ञ और दासता में जन्‍मे गरुड़ ने जो अप्रतिम समर्पण और अटूट साहस दिखाया, वह भारतीय पुराणों में निहित है। और अब पूरी दुनिया इस बात को जानेगी! सोनी सब आपके लिये लेकर आ रहा है एक बेहतरीन और जरूर देखे जाने योग्‍य प्रस्‍तुति धर्म योद्धा गरुड़, जो एक आज्ञाकारी और समर्पित पुत्र की अनकही गाथा है। गरुड़ की मुख्‍य भूमिका में होंगे टेलीविजन के बेहद लोकप्रिय अभिनेता फैज़ल खान। ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में भगवान विष्‍णु के भक्‍त और सारथी गरुड़ की निस्‍वार्थता, सत्‍यनिष्‍ठा, आज्ञापालन और बहादुरी दिखाई गई है। ‘धर्म योद्धा गरुड़का प्रसारण सोनी सब पर 14 मार्च से शाम 7 बजे शुरू होगा।

publive-image

‘धर्म योद्धा गरुड़’ की शुरूआत गरुड़ के जन्‍म के परिदृश्‍य में होती है। गरुड़ एक पक्षी-मानव के रूप में अतुलनीय बल और शक्तियों के साथ महान ऋषि कश्‍यप और विनता के पुत्र बनकर जन्‍मे हैं, लेकिन अपनी धोखेबाज मौसी कदरू और कालिया तथा 1000 सर्पों समेत अपने सौतेले भाइयों के आदेश मानने के लिये विवश हैं। इस कहानी में माँ और बेटे के रिश्‍ते का अनोखा पहलू दिखाया गया है। आप देखेंगे कि हर बीतते दिन के साथ यह रिश्‍ता कैसे गहरा होता जाता है, जब वे अपने पर थोपी जाने वाली चुनौतियों से उभरते हैं। दासता में जन्‍मे गरुड़ अपनी माँ की दुर्दशा का कारण खोजने का प्रयास करते हैं। सारी विषमताओं से जीतते हुए, गरुड़ अपनी माँ को दासता की बेड़ियों से मुक्‍त करने की कोशिश में युद्ध करते हैं और असाधारण साहस का परिचय देते हैं, लेकिन उनकी माँ उन्‍हें हर बार रोक देती हैं। विनता गरुड़ से कौन-सा रहस्‍य छुपा रही हैं? अपनी माँ विनता के लिये गरुड़ का पूर्ण समर्पण और ब्रह्मांड के लिये कर्तव्‍य पालन उन्‍हें धर्म योद्धा गरुड़ बनाता है!

publive-image

अत्‍याधुनिक तकनीक और वीएफएक्‍स से तैयार ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में रियल-टाइम वर्चुअल प्रोडक्‍शन टेक्निक ‘अल्टिमेट’ का इस्‍तेमाल हुआ है, और यह भारतीय टेलीविजन पर पहली बार हुआ है! इस शो के बेहतरीन वीएफएक्‍स के लिये इलुजन रियलिटी स्‍टूडियोज ने काम किया है, जो कहानी कहने की जिन्‍दगी से भी बड़ी कला में सोनी सब के भव्‍य प्रयास के अगले चरण को रेखांकित करता है। कलाकारों के एक दमदार समूह से सजे ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में अंकित राज, पारूल चौहान, तोरल रसपुत्रा, ऋषिकेश पांडे, विशाल करवाल, अमित भानुशाली, आदि मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। ‘धर्म योद्धा गरुड़’ पारिवारिक रिश्‍तों, साहस और दृढ़ता की एक प्रेरक कहानी है, जिसे सोनी सब पर देखकर हर कोई मुग्‍ध और चकित हो जाएगा।

publive-image

श्री नीरज व्यास, बिजनेस हेड- सोनी सब

हम सोनी सब पर ‘धर्म योद्धा गरुड़’ जैसी एक भव्‍य गाथा प्रस्‍तुत करते हुए इतने खुश हैं कि इसे शब्‍दों में बयां नहीं कर सकते। यह शो साहस, समर्पण और माँ-बेटे के रिश्‍ते की अनसुनी और अनदेखी पौराणिक कथा लेकर आया है। यह अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी और विजुअल इफेक्‍ट्स भारतीय टेलीविजन पर पहली बार पेश हो रहे हैं और हमने देखने का ऐसा अनुभव निर्मित किया है, जो दर्शकों को मगन कर देगा। ‘धर्म योद्धा गरुड़’ हमारे लगातार बढ़ रहे और विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो के महत्‍व को विश्‍वसनीय ढंग से बढ़ाता है और हमें आशा है कि भारतीय पुराण-शास्‍त्र के इस अनदेखे अध्‍याय को दर्शकों से सकारात्‍मक प्रतिक्रिया मिलेगी।

publive-image

श्री अभिमन्यु सिंह, निर्माता, धर्म योद्धा गरुड़

हमारे लिये इससे बड़ा और कुछ नहीं हो सकता! ‘धर्म योद्धा गरुड़’ हर मामले में भव्‍य है। इस असाधारण चरित्र की अनकही कहानी दिखाने के अलावा हम भारतीय टेलीविजन पर टेक्‍नोलॉजी का एक शानदार उदाहरण लेकर आये हैं। हम एक योद्धा देवता की इस कथा को आखिरकार स्‍क्रीन पर लाकर इतने उत्‍साहित हैं कि शब्‍दों में जाहिर नहीं कर सकते। समर्पण, शक्ति, साहस और सम्‍मान से भरी गरुड़ की कहानी देखने लायक वर्चुअल प्रोडक्‍शन की तकनीकों, वीएफएक्‍स और हाई-टेक ग्राफिक्‍स के बेहतरीन मेल से स्‍क्रीन पर दस गुना ज्‍यादा भव्‍य हो गई है और ऐसी भव्‍यता भारतीय दर्शक टेलीविजन पर पहली बार देखेंगे।

देखिये धर्म योद्धा गरुड़’, 14 मार्च से सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे, केवल सोनी सब पर

#Sony Sab #Dharm Yoddha Garud #the untold story of the King of Birds
Advertisment
Latest Stories