सोनी सब लेकर आया नया शो ‘धर्म योद्धा गरुड़’, जिसमें पक्षियों के राजा के अनकहे इतिहास को दिखाया जाएगा By Mayapuri Desk 18 Feb 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार गरुड़ के पंख उनकी शक्ति और सामर्थ्य के प्रतीक थे, जो ब्रह्मांड की चाल को भी बदल सकते थे। उनकी कहानी हमारे इतिहास के पन्नों में समर्पण और अदम्य साहस को बयां करती है। और अब हम बहुत जल्द इसके गवाह बनने जा रहे हैं। सोनी सब धर्म योद्धा गरुड़ की अनकही कहानी लॉन्च करने के लिये तैयार है। इस शो के माध्यम से दुनिया के सामने एक सच्चा नायक लाने की कोशिश की जाएगी जिसके जीवन में निस्वार्थता, सत्यनिष्ठा, आज्ञापालन और बहादुरी का प्रतिबिंब नजर आता है। गरुड़ (फैसल खान) का जन्म ऋषि कश्यप (ऋषिकेश पांडे) और विनता (तोरल रसपुत्रा) के यहाँ हुआ था और जन्म से ही उनके पास अलौकिक शक्तियाँ थीं। उनका जन्म दासता के वातावरण में हुआ था। और फिर उन्होंने अपनी माँ को बंधन और दासी की बेड़ियों से मुक्त करने का संघर्ष आरंभ किया। यह शो गरुड़ के जन्म की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे गरुड़ अपनी चालबाज सौतेली मां कद्रू (पारुल चौहान) और कालिया (अंकित राज) एवं 1000 सांपों समेत अपने सौतेले भाईयों के आदेशों का पालन करने के लिये बाध्य थे, क्योंकि उनका जन्म एक दास के रूप में हुआ था। सर्वशक्तिमान गरुड़ ने बाधाओं को तोड़कर असाधारण साहस दिखाते हुए अपने दुष्ट परिवार से युद्ध किया और अपनी माँ की सुरक्षा की। उन्होंने शक्ति और उत्तरदायित्व को ऐसे आत्मसात किया कि स्वयं भगवान विष्णु (विशाल करवाल) उन्हें अपना सारथी बनाना चाहते थे। गरुड़ की कहानी के माध्यम से, सोनी सब हमारे लिये पारिवारिक सम्बंधों, साहस और भक्ति की एक प्रेरक गाथा लेकर आएगा, जो निश्चित रूप से हर किसी को रोमांचित कर देगी। अत्याधुनिक तकनीक और वीएफएक्स से सुसज्जित धर्म योद्धा गरुड़ में रियल-टाइम वर्चुअल प्रोडक्शन टेक्निक ‘अल्टिमेट’ का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक का इस्तेमाल किसी धारावाहिक में पहली बार किया गया है। इस बेहतरीन वीएफएक्स और तकनीक के पीछे इल्युजन रियलिटी स्टूडियोज़ है। यह शो कहानी कहने की अत्यंत भव्य कला में सोनी सब की एक शानदार कोशिश है, जो हमें रोमांचित तो करेगी ही, हमारी पौराणिक कथाओं की अनकही गाथाओं से हमारा परिचय भी कराएगी। धर्म योद्धा गरुड़ के दमदार सितारे हैं फैसल खान, पारुल चौहान, तोरल रसपुत्रा, ऋषिकेश पांडे, अमित भानुशाली, रोहित हांडा, अंकित राज, विशाल करवाल, विजय, सोनी सिंह, आदि। तो देखते रहिये सोनी सब और गरुड़ की महानता की यात्रा के सफर में शामिल हो जाईये। यह शो जल्द शुरू हो रहा है! #Sony Sab #Dharm Yoddha Garud #Sony SAB presents Dharm Yoddha Garud हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article