सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 में साउथ इंडियन सुपरस्टार के रूप में मशहूर केरला के ज़मरूद अपने फ्रीस्टाइल, सेमी क्लासिकल, बॉलीवुड, लिरिकल और हिप हॉप डांस स्टाइल्स के लिए जाने जाते हैं। इस शो के जजों यानी ईएनटी (एंटरटेनमेंट, न्यूनेस एवं टेक्निक) स्पेशलिस्ट्स – मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर के दिलों को जीतने वाले यह एनर्जेटिक डांसर अपनी कोरियोग्राफर सोनाली कर के साथ मिलकर अपने हर डांस एक्ट को ट्विस्ट देने के लिए जाने जाते हैं। ज़मरूद ने इस शो में एक लंबा सफर तय किया है। ऑडिशन में एक साधारण लड़के की तरह पहुंचे ज़मरूद ने जल्द ही दर्शकों का दिल जीत लिया और उसके बाद पूरे देश पर छा गए। अपनी शानदार डांसिंग स्किल्स के साथ उन्होंने इस शो के 'बेस्ट 5' में अपनी जगह बना ली। ज़मरूद के साथ हमारी एक चर्चा के दौरान उन्होंने इस शो में अपने सफर और बहुप्रतीक्षित 'अल्टीमेट फिनाले' के बारे में चर्चा की, जो 9 जनवरी 2022 को प्रसारित होने जा रहा है।
आप इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 2 के बेस्ट 5 फाइनलिस्ट्स में से एक हैं। अपने अब तक के सफर के बारे में बताइए और आप फिनाले की तैयारी किस तरह से कर रहे हैं?
इतने आगे तक पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है। इंडियाज़ बेस्ट डांसर में मेरा अब तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इसमें मैंने काफी कुछ सीखा, हंसी मज़ाक की और मुझे बहुत-सी बातों का अनुभव हुआ। 'बेस्ट 5' में चुना जाना मेरे और मेरे परिवार के लिए एक बड़ा अवसर था। मुंबई आकर इस शो के लिए ऑडिशन देने से लेकर बेस्ट 12 और अब बेस्ट 5 में शामिल होने तक का यह सफर बड़ा सुखद रहा है! यह किसी सपने के जैसा लगता है। हमारी तैयारियों को लेकर बात करूं तो हम सभी साथ मिलकर प्रैक्टिस करते हैं और अलग-अलग स्टाइल और मूव्स में एक दूसरे की मदद करते हैं। फिनाले में मेरे कुछ एक्ट्स हैं और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए दिन-रात प्रैक्टिस कर रहा हूं।
अपनी डांस टेक्निक के बारे में बताइए? आपने अपनी हर परफॉर्मेंस में इसे किस तरह शामिल किया?
जब टेक्निक की बात हो तो मेरा स्टाइल फ्रीस्टाइल, सेमी क्लासिकल, बॉलीवुड, लिरिकल और हिप-हॉप होता है। जहां आपको लगेगा कि यह बहुत है, वहीं मैं बताना चाहूंगा कि टेक्निक के मामले में सोनाली और मैंने हमेशा अपनी परफॉर्मेंस में अलग-अलग वेरिएशंस आजमाकर दूसरे डांस फॉर्म्स पर भी काम किया है। सोनाली हमेशा डांस में अनोखा ट्विस्ट देने की कोशिश करती हैं। ओपन फ्रीस्टाइल डांसिंग हमेशा चैलेंजिंग रहा है और हमें नए-नए डांस स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है।
मनोरंजन जगत की कई जानी-मानी हस्तियां इस शो में आ चुकी हैं। क्या आप उनके साथ गुजारे कुछ बेहतरीन पलों के बारे में बता सकती हैं?
मैं उन सभी सेलिब्रिटीज़ और मेहमानों का आभारी हूं, जिन्होंने इस शो में आकर हमारी परफॉर्मेंस देखी। यदि सबसे अच्छे पल की बात करूं तो मैं यह बताना चाहूंगा कि मैं जब भी परफॉर्म करता हूं वही मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल होता है। आपके प्यार और विश्वास की वजह से ही मैं इतना आगे तक पहुंचा हूं। आप सभी के लगातार समर्थन के लिए मैं अपना आभार और ढेर सारा प्यार देना चाहूंगा।
अपनी कोरियोग्राफर सोनाली कर के बारे में आपका क्या कहना है?
सोनाली सबसे बढ़िया कोरियोग्राफर्स में से एक हैं और अब मेरी जिंदगी की सबसे बढ़िया दोस्त बन गई हैं। वो हमेशा मेरे साथ रहीं और उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। वो अपने डांस में एकदम परफेक्ट हैं और इसकी वजह से मैं बहुत कुछ सीख सका और अपनी हर परफॉर्मेंस में सुधार ला सका। उनके साथ मंच साझा करना बड़ा कमाल का अनुभव रहा। सेट के बाहर भी वो बड़ी मस्ती पसंद इंसान हैं और मेरा बहुत ख्याल रखती हैं। इस शो में मेरी कोरियोग्राफर बनने के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।
जज-मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर के बारे में क्या कहना चाहेंगे? उन्होंने आपको किस तरह से प्रेरित किया?
तीनों जजों- गीता मां, मलाइका मैम और टेरेंस सर अपने कॉमेंट्स के साथ मेरा हौसला बढ़ा रहे हैं। यदि किसी एक स्पेशल मोमेंट को याद करूं तो जब मशहूर आइकॉन आशा भोसले जी ने मेरे लिए एक मलयाली गाना गाया था! इसे सुनकर मैं इतना खुश था कि इसे याद करके अब भी मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं!
अपने फैंस को क्या संदेश देना चाहेंगे?
मैं उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरी परफॉर्मेंस को पसंद किया और मुझे इतना प्यार और सपोर्ट दिया। मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे इस सफर को विजयी बनाया। मैं उन सभी को बहुत प्यार और आदर करता हूं, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया और मैं इंडियाज़ बेस्ट डांसर के इस प्रतिष्ठित मंच को भी धन्यवाद देता हूं।
ज्यादा जानने के लिए देखना ना भूलें इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 का 'अल्टीमेट फिनाले', 9 जनवरी 2022 को रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
आगे पड़े:
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों को हो सजा : विजयेंद्र कुमेरिया