स्टार भारत के शो 'वो तो है अलबेला' के सेट पर पूजा के साथ हुआ इसका भव्य लॉन्च !

New Update
स्टार भारत के शो 'वो तो है अलबेला' के सेट पर पूजा के साथ हुआ इसका भव्य लॉन्च !

स्टार भारत के अपकमिंग शो 'वो तो है अलबेला' अपने प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। टीवी के चर्चित निर्माता राजन शाही हमेशा से शो की अच्छी शुरुआत सभी रीति-रिवाजों से करते हैं।

publive-image

उसका शो 'वो तो है अलबेला' इस 14 मार्च से स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला है। अपनी  परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, शो की शानदार सफलता सुनिश्चित करने के लिए राजन शाही ने शो के सेट पर पूरी कास्ट और क्रू के साथ पूजा और हवन का आयोजन किया।

publive-image

शो की कहानी भाईचारे और परिवार के इर्द गिर्द घूमती है ऐसे में लोकप्रिय कलाकारों की सूची और इसकी कहानी सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। शो में मुख्य भूमिकाओं में भारतीय हार्टथ्रोब शाहीर शेख, अनुज सचदेवा, किंशुक वैद्य और खूबसूरत हिबा नवाब के साथ-साथ कई अन्य कलाकार भी नज़र आने वाले हैं।

publive-image

अधिक जानकारी के लिए देखिए 'वो तो है अलबेलाशो इस 14 मार्च से सोमवार से शुक्रवाररात 9 बजे केवल स्टार भारत पर!

Latest Stories