स्टार भारत के शो 'वो तो है अलबेला' के सेट पर पूजा के साथ हुआ इसका भव्य लॉन्च ! By Mayapuri Desk 12 Mar 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर स्टार भारत के अपकमिंग शो 'वो तो है अलबेला' अपने प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। टीवी के चर्चित निर्माता राजन शाही हमेशा से शो की अच्छी शुरुआत सभी रीति-रिवाजों से करते हैं। उसका शो 'वो तो है अलबेला' इस 14 मार्च से स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला है। अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, शो की शानदार सफलता सुनिश्चित करने के लिए राजन शाही ने शो के सेट पर पूरी कास्ट और क्रू के साथ पूजा और हवन का आयोजन किया। शो की कहानी भाईचारे और परिवार के इर्द गिर्द घूमती है ऐसे में लोकप्रिय कलाकारों की सूची और इसकी कहानी सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। शो में मुख्य भूमिकाओं में भारतीय हार्टथ्रोब शाहीर शेख, अनुज सचदेवा, किंशुक वैद्य और खूबसूरत हिबा नवाब के साथ-साथ कई अन्य कलाकार भी नज़र आने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए 'वो तो है अलबेला' शो इस 14 मार्च से सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे केवल स्टार भारत पर! #Rajan Shahi #producer Rajan Shahi #Woh Toh Hai Albelaa #puja organised by Rajan Shahi #Star Bharat opens Woh Toh Hai Albelaa हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article