सितारे आये औकात पर: फिल्म हुई फ्लॉप तो हर्जाना देंगे आप!

author-image
By Sharad Rai
New Update
सितारे आये औकात पर: फिल्म हुई फ्लॉप तो हर्जाना देंगे आप!

बॉलीवुड में नई बहस शुरू हो गयी है.सैकड़ों करोड़ में बनने वाली फिल्म जब फ्लॉप हो जाती है तो जिम्मेदारी किसकी है? इसपर अधिकांश लोगों का मानना है कि इसके लिए स्टार जिम्मेदार हैं . जो 'A' लिस्टर स्टार हैं जैसे आमिर, शाहरुख, सलमान, अक्षय, अजय आदि-जिनकी फ़िल्म का बजट सौ करोड़ को टच करता है या जो 100 करोड़ के लगभग अपना पारिश्रमिक चार्ज करते है फिल्म पिटने की पूरी जिम्मेदारी उनकी होनी चाहिए. दर्शक उनपर भरोसा करते हैं, निर्माता उनपर भरोसा करके खर्च करता है और शूटिंग पर विदेशी लोकेशनों पर जाकर वे ऐश करते हैं.फिर फिल्म पिटने पर नुकशान कौन भरेगा?

कितना लेते हैं सितारे? यह सुनकर हर कोई हैरान होगा कि ए-लिस्टर सितारे प्रति फिल्म का चार्ज क्या करते हैं. जो आंकड़े एक फिल्म के बजट में बताए जाते हैं, उसके अनुसार सलमान खान 100 से 150 करोड़, शाहरुख 100 करोड़, अक्षय 70 से 130 करोड़, अजय देवगन 70 करोड़ रुपए...इसीतरह सभी, एक फिल्म के लिए अपना पारिश्रमिक लेते हैं.इसीलिए इनकी फिल्मों का बजट 200 से 500 करोड़ का बनता है. अब फिल्म पिटेगी तो स्वाभाविक है गाली स्टार को ही मिलेगी. यहां एक बात और बताने वाली है कि ऐसे आरोप दक्षिण के स्टारों पर नही लगाया जाता क्योंकि वहां के ज्यादातर स्टार अपनी फिल्म के प्रोड्यूजर खुद होते हैं.

लाल सिंह चड्ढा के न चलने का आरोप आमिर पर:

अब कहा जा रहा है कि इनदिनों में बॉलीवुड की छवि बिगाड़ने वाली बड़ी फिल्म है 'लाल सिंह चड्ढा', तो आमिर को उसका पेमेंट लौटाना चाहिए? जैसा कि आमिर पहले ही कह चुके हैं कि वह पिछले 10 सालों से अपनी किसी फिल्म के लिए पेमेंट नहीं लिए हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए भी नही. जाहिर है तब फिल्म का बजट आमिर से प्रभावित नही हुआ.बेशक ना चलने की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधे पर है. फिल्म चलती तो वह शेयर लेते... मामला खत्म.जब आमिर ने अपना पेमेंट (तकरीबन 100 करोड़) नही लिया तो लागत बहुत कम हो जाती है, फिर घाटा कहाँ हुआ? इसीतरह अक्षय कुमार 'रक्षाबन्धन' के स्वयं एक निर्माता थे. हानि लाभ उनका अपना! तापतर्य यह कि सितारे अपनी औकात पर आरहे हैं और सफाई दिए जाने का सिलसिला शुरू हो रहा है. 'अगर फिल्म होती है फ्लॉप तो पैसा लौटाएं आप' यह  एक व्यवहारिक गणित है जिसे बड़े सितारों को समझना पड़ेगा. यह सिलसिला भी आरम्भ जो रहा है. प्राप्त रिपोर्ट के मुताविक 'लिगर' स्टार विजय देवर कोंडा ने अपने निर्माताओं को 6 करोड़ रुपए वापस किया है क्योंकि फिल्म चली नहीं है, जैसा आंकलन किया गया था. यह एक अच्छी शुरुवात है. हालांकि रजनीकांत ने भी अपनी फिल्म 'बाबा' के फ्लॉप होने पर डिस्ट्रीब्यूटर को नुकशान भरपाई किया था. दक्षिण के स्टार सच कबूलते हैं लेकिन बॉलीवुड स्टार छुपाते हैं इस लिए हल्ला घाटे का मच जाता है. हालांकि सलमान खान ने फिल्म  'ट्यूब लाइट' फ्लॉप होने पर पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जिवीटर को 35 करोड़ रुपए वापस किया था. दरअसल फिल्म ना चलने की हालत में नुकशान निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जिवीटर तीनो का ही होता है और ये नुकशान स्टार को दी जानेवाली बड़ी रकम के कारण होती है. यह बात चारों को समझना चाहिए. यश चोपड़ा ने अनिल कपूर- श्री देवी स्टारर 'लमहे' के पिटने के बाद डिस्ट्रिब्यूटर को नुकशान का कुछ हिस्सा कम्पेनसेट किया था. नुकशान में भरपाई करने वाले सितारों में शाहरुख खान का नाम पहले है. वह अपनी फिल्म 'दिलवाले' के ना चलने की वजह खुद को मानते हुए 50% का नुकशान डिस्ट्रीब्यूटर के साथ शेयर किए थे. शाहरुख ने 'अशोका', 'पहेली' और 'जब हैरी मेट सेजल' के न चलने पर भी घाटे को डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ शेयर किया था. इसलिए सारे डिस्ट्रीब्यूटर हमेशा शाहरुख के लिए खड़े मिलते हैं. यह एक सिलसिला है जब हर अंग मिलकर काम करें, फिल्म को संभाला जा सकता है.

बेशक फिल्म ना चलने की पूरी जिम्मेदारी स्टार की होती है. स्टार अपना पारिश्रमिक कम कर दें तो फिल्म निर्माण का बजट बहुत कम हो जाता है और तब फिल्म घाटे का सौदा शायद ही बने! इसलिए अब यह ज़रूरी हो गया है कि सितारे औकात पर आजाएं. फ़िल्म फ्लॉप तो हर्जाना देंगे आप!

Latest Stories