/mayapuri/media/post_banners/c11d07fde2a959d463b822575cf984986712116ec51abc14b6f193b652736e38.jpg)
नए साल का आगाज हुए काफी समय हो गया है और नए साल के आगाज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। 'पद्मावत', 'पैडमैन', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'रेड' फिल्मों में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन और कार्तिक आर्यन जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।
वहीं अगर हम बात करें, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स की तो इनकी कई बड़ी फिल्में इस साल रिलीज होने की पूरी तैयारी में हैं। इसके बाद अगर हम बात करें इस साल बॉलीवुड में एंट्री करने वाले न्यूकमर्स की तो 10 से 12 एक्टर्स ऐसे हैं जो इस साल फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं जो पहले भी छोटे पर्दे पर काम कर चुके हैं और कुछ ऐसे हैं जो इस इंडस्ट्री के लिए बिलकुल नए हैं। आइए आपको बताते हैं कि वो कौन से नए स्टार्स हैं जो इस साल अपने डेब्यू से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं।
1- प्रभास : फिल्म- साहो
1000 करोड़ की कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में अपने बेहतरीन अभिनय से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले साउथ स्टार प्रभास अब बॉलीवुड फिल्म 'साहो' से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। ये एक साइंस फिक्शन मूवी है, जो तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा में बनी है। ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/0bc69ce4b9e077b443eb8341e4e47dde125266f5fe3c13ad76ed34ad8de1841a.jpg)
2- मौनी रॉय : फिल्म- गोल्ड
कई पॉपुलर टीवी शोज और कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में मौनी रॉय, अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन रीमा कागती ने किया है। ये फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। इसके अलावा मौनी रॉय फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'दबंग-3' में भी नजर आएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/21aebce84ad19b4eff9fffe44cb87e8366c7c79ce0300bd9d834e51cb1c45231.jpg)
3- सारा अली खान : फिल्म- सिंबा
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपना डेब्यू बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के अपोजिट करण जौहर और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' से करने जा रही हैं। फिल्म 'सिंबा' इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा सारा अली खान डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत होंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/736cc8a04f1179bb5b907bb52a872bd6769389a73469a1dceee394745890bac0.jpg)
4- जाह्नवी कपूर : फिल्म- धड़क
जानी मानी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'धड़क' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म करण जौहर निर्मित और शशांक खेतान द्वारा निर्देशित होगी। ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट'का रीमेक है। इस फिल्म ईशान, जाह्नवी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/8f8112ba5ca222cee017cf32fc9675ce2e07d664511cd6f0a994333a2cf8b3d1.jpg)
5- ईशान खट्टर : फिल्म- धड़क
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी फिल्म 'धड़क' से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि वो इससे पहले माजिद मजीदी की फिल्म 'बियोन्ड द क्लाउड्स' में अभिनय कर चुके हैं, लेकिन अपना डेब्यू वो फिल्म 'धड़क' से करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/b966cafc4e624a160a3fd9790526ab082fb367fa92647a0c5dd0a097840cf17d.jpg)
6- दलकीर सलमान : फिल्म- कारवां
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने स्टार दलकीर सलमान अब बॉलीवुड फिल्म 'कारवां' से न्यूकमर मिथिला पारकर के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और आकाश खुराना द्वारा निर्देशित होगी। फिल्म 'कारवां' में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी। इसके अलावा दलकीर सलमान, अनुजा चौहान की किताब 'द जोया फैक्टर' पर बनने जा रही फिल्म में सोनम कपूर के अपोजिट नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/be78ee112684b41ac3e34adf1be982992dfb34f20ff7abd39b9e79aeacefaea0.jpg)
7- वरीना हुसैन : फिल्म- लवरात्रि
कई विज्ञापनों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस वरीना हुसैन, सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' से अपना डेब्यू करेंगी। फिल्म 'लवरात्रि' सितंबर में रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/56b429a7f316fde89df4fc5b3f73952c0653760d36d6aacfaf383e1fde9a34b7.jpg)
8- करण देओल : फिल्म- पल-पल दिल के पास
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेट करण देओल अपनी डेब्यू फिल्म 'पल-पल दिल के पास' में किसी एक्शन हीरो के किरदार में नजर नहीं आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सनी देओल ही होंगे। फिल्म रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/ce0f8e602e31ecdfe74061af078d3fc7a80ff0a2462f5b1257520fb767b6fcd8.jpg)
9- मिथिला पालकर : फिल्म- कारवां
कई मराठी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मिथिला पालकर फिल्म 'कारवां' से अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/0176f34b812b6fbd988d798e7b9c968aa08ffc133e7e11a7060a6aec3ebb82eb.png)
10- बनिता संधू : फिल्म- अक्टूबर
वरीना हुसैन की तरह विज्ञापनों में काम कर चुकीं बनिता संधू अब बॉलीवुड फिल्म 'अक्टूबर' से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वो एक्टर वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म को शूजित सरकार डायरक्ट करेंगे। फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/2024a4e3ef4fa2d8c741d47ec033f9259e7adef8de9c8db49e0bc8f1730ac6b3.jpg)
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>