/mayapuri/media/post_banners/c89728c898b7ebbf9564dd8e7b51edf206457dcfe719092f58ba104041b95e03.jpg)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ताजा पेशकश 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' ने अपनी रोचक कहानी से दर्शकों को बांध लिया है, जिसमें एक बुज़ुर्ग आदमी और एक यंग लड़की के बीच अनोखी दोस्ती दिखाई गई है, जो एक दूसरे से ज़िंदगी की अलग-अलग बातें सीखते हैं। इस शो के दौरान दर्शकों ने देखा कि एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी जगन्नाथ मिश्रा (राजेंद्र गुप्ता) अपनी जिंदगी के खोए मकसद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन जब पूर्वी (इस्मीत कोहली) अपनी उलझी हुई भावनाओं के साथ अचानक उनकी जिंदगी में आती है, तो वो और उनकी पत्नी कुसुम (सुष्मिता मुखर्जी) ना चाहते हुए भी उसके साथ घुल-मिल जाते हैं, जबकि वे इस बात से अनजान हैं कि इससे उनकी जिंदगी बदलने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/392ef4eaea3c4f0e25d0e953fdfe3312032e50fa5e78fc9fbefaaa0d48143a80.png)
अब इस कहानी में और ड्रामा लेकर आ रहे हैं पूर्वी के प्रेमी बाबू त्रिपाठी, जिसका रोल टैलेंटेड एक्टर सुबीर राणा निभाएंगे। बाबू बनारस से हैं और एक बेपरवाह और लाड़-प्यार में पले नई सदी के लड़के हैं, जिसे सबके आकर्षण का केंद्र बनना अच्छा लगता है। वो पूर्वी के साथ एक रिश्ते में है। अपने बेपरवाह स्वभाव के चलते वो अक्सर मुश्किल स्थितियों में फंस जाता है। जहां वो अपनी गर्लफ्रेंड पूर्वी के सामने बहादुर बनने का दिखावा करता है, वहीं अपने मां-बाप के सामने वो कमजोर पड़ जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/94c9a3af1f10f204949b7baaba05925906f3e578d7d235b059f23ec8f525e2df.jpg)
सुबीर राणा बताते हैं, 'मेरे लिए एक्टिंग की सबसे खास बात यह है कि मुझे नतीजों का सामना किए बिना अलग-अलग जिंदगी जीने को मिलती है। बाबू के रोल के ऑडिशन के दौरान मुझे अंदर से लग रहा था कि मुझे यह रोल मिल जाएगा। ऐसे इंसान का रोल निभाना दिलचस्प और चैलेंजिंग है, जो आप हकीकत में नहीं हैं। बाबू का व्यक्तित्व मुझसे बहुत अलग है, लेकिन फिर भी इसमें कुछ ऐसा है, जो मुझे अपना-सा लगता है और मैं अब भी इसे खोजने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे बाबू की जिंदगी काफी आकर्षक लगती है। मैं बाबू का रोल निभाते हुए उतना ही एंजॉय करता हूं, जितना कि बाबू जिंदगी को एंजॉय करता है। टीवी के आम नीरस ड्रामा से अलग 'दोस्ती अनोखी' की दिलचस्प कहानी आपके दिमाग को तरोताजा कर देगी। सेट पर बड़ा उत्साहजनक माहौल रहता है। खास तौर पर जब इस्मीत आसपास होती हैं, तो बहुत मस्ती करती है। वैसा ही इस शो की पूरी टीम के साथ है। ऐसा लगता ही नहीं है कि मैं पहली बार शूटिंग कर रहा हूं।'
देखिए 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी', हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)