Advertisment

संजय लीला भंसाली की सफल लीलाएं

New Update
संजय लीला भंसाली की सफल लीलाएं

-सुलेना मजुमदार अरोरा

पाँच नैशनल अवार्ड, दस फिल्म फेयर अवार्ड, पद्मश्री सम्मान के साथ बाफ्टा नॉमिनेशन तथा कई और सम्मान पाने वाले संजय लीला भंसाली के जन्मदिन (24 फरवरी) पर  बॉलीवुड उन्हें बधाई देते हुए उनकी हिम्मत, मेहनत और बहुमुखी प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं।

publive-image

इस बात की चर्चा हो रही हैं कि कैसे बॉलीवुड के बेस्ट निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली को अपनी ज्यादातर फ़िल्मों में तरह-तरह के विवादों का सामना करना पड़ा और कैसे अपनी सच्चाई, अच्छी भावना और किसी की भावनाओं को चोट ना पहुंचाते हुए वे इन मुश्किलों से निपटने में सफल हुए और आगे भी होंगे और किस तरह वे फिल्म 'देवदास' से लेकर आज की फिल्म 'गंगूबाई काठीयावाडी' के दौरान  उठे तरह तरह के विवादों को हिम्मत के साथ सामना किया, कर भी रहे हैं और जीत के दिखाया और जीत के दिखाते भी रहेंगे।

publive-image

खबरों के अनुसार फिल्म 'देवदास' ने रिलीज़ से पहले कई विवादों का सामना किया था। पहले टाइटल का विवाद जिसे सुलटाया गया, फिर फिल्म में लगाए जा रहे पैसे कहाँ से आ रहे है इस बात पर विवाद उठा, लेकिन सच्चाई की जीत हुई और संजय लीला भंसाली को आंच तक नहीं आई।

publive-image

फिर उनकी फिल्म 'गुजारिश' रिलीज़ होने के पहले भी अड़ंगा लगाने वालों ने अड़ंगा लगाया कि फिल्म की विषय वस्तु कहीं और से ली गई है। किसी और ने कहा, पटकथा किसी और की है, फिर फिल्म के पोस्टर में स्मोकिंग इशू को लेकर विवाद हुआ, साथ ही किसी ने मर्सी किलिंग को लेकर विवाद खड़ा किया, लेकिन संजय लीला भंसाली ने सारे विवादों को पूरी ईमानदारी से सुलझा लिया।

publive-image

उनकी एक और बड़ी फिल्म 'गोलियों की रासलीला - - -' में भी विवाद खड़े हुए, पहले इस फिल्म का नाम 'रामलीला' था जिसपर कई लोगों ने आपत्ति खड़ी की और फिल्म को रिलीज होने से रोका, तब संजय ने सबकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म का टाइटल बदल कर 'गोलियों की रासलीला - - -' कर दिया और फिल्म सुपर डुपर हिट हो गई।

publive-image

उसके बाद संजय ने बनाई अपनी एतिहासिक ड्रीम प्रोजेक्ट 'बाजीराव मस्तानी' जिसे वे पिछले पन्द्रह सालों से बनाना चाहते थे। खैर जब संजय ने फिल्म बनाई तो फिर कई अड़ंगे लग गए। फिल्म की कैरेक्टर काशी बाई का, मस्तानी के साथ' पिंगा' नृत्य पर ये विवाद उठा कि काशी बाई को बहुत कम उम्र से घुटनों में दर्द की शिकायत थी तो भला वो डांस कैसे कर सकती है, इस मुद्दे को भी संजय ने आसानी से सुलझाया तो एक और विवाद उठ खड़ा हुआ, फिल्म में पिरोए इंटिमेट दृश्यों को लेकर।

publive-image

लेकिन संजय की मेहनत, लगन सच्चाई यहां भी जीत गई। इसके पश्चात संजय ने बनाई फिल्म 'पद्मावत'। खबरों की माने तो सिनेमा जगत में इस फिल्म को सब से ज्यादा कन्ट्रोवरशियल  कहा जाता है। फिल्म के टाइटल और उसमें कई रोमांटिक दृश्यों को लेकर हंगामा मचा, जिसके चलते सेट पर संजय और उनकी टीम पर अटैक भी किया गया और दीपिका को भी मारने की धमकी दी गई। संजय ने हर विवाद को बहुत समझदारी, हिम्मत और प्यार से सुलझाया।

publive-image

और अब संजय लीला भंसाली की लेटेस्ट फिल्म 'गंगूबाई काठीयावाडी' में भी एक नहीं बल्कि कई विवाद उठ खड़े हुए हैं जिसमें बताया जा रहा है कि गंगूबाई को जिस रूप में पेश किया गया उसे लेकर उनके परिवार ने आपत्ति जताई है और फिल्म के टाइटल को बदलने की मांग की जा रही है। लेकिन जिस इंसान के सर पर उनकी माता जी का आशीर्वाद हो उन्हें इश्वर भी हर मुश्किलों से उबार लेता है। संजय लीला भंसाली के सर पर उनके माताजी का आशीर्वाद है, उनपर ईश्वर की भी असीम अनुकम्पा है और उनके फैंस, चाहने वालों का भी प्यार है। हैपी बर्थडे संजय लीला भंसाली।

publive-image

Advertisment
Latest Stories