/mayapuri/media/post_banners/f53f8bb4dcd005968a40773b19b7d04d6b380031ea2edeede6baf028a30bcf22.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर चर्चा में रहती है। सुहाना खान ने अभी अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन फिर भी सुहाना खान की काफी फैन फोलोइंग है। सुहाना अभी से सुपरस्टार बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर सुहाना खान को 23 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसी बीच सुहाना खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/fe69f44f409c2ba36f1f46f80f4b1614dc5f74b67a11595a311dd0615346705f.jpg)
आपको बता दें कि, सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो ब्लैक स्टेन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस बैकलेस ड्रेस में सुहाना खान काफी हॉट लग रही है। वहीं सुहाना ने इस ड्रैस के साथ इयररिंग्स पहने है, बालों का बन बनाया हुआ है। वहीं सुहाना ने इस फोटो के साथ कोई कैप्शन नही दिया है लेकिन, उन्होंने एक ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/cc17ebec53a49532c594abdc67a6076d780c223fe4cb0423754d6459648e2f5e.jpg)
वहीं सुहाना खान की इस तस्वीर पर लोग काफी रिएक्ट कर रहे है। इस फोटो में सुहाना का अब तक का सबसे अलग लुक देखने को मिला है। इसी के साथ सुहाना खान बहुत ही जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाले है। जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। साथ ही आर्यन खान एक्टर नहीं बल्कि एक राइटर के तौर पर शुरुआत करेंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)