/mayapuri/media/post_banners/5878b3dcf6e65f6e83dc9bd9e07ba7b968de1b1968a829c689c945ee2e668f93.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की लाडली सुहाना पिछले काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में है। फैंस भी सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही शाहरूख की लाडली जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने जा रही हैं। इसी बीच अब फाइनली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/bc97eba7a070fe54e557c295711d23c3508900553591f2ef56d93ea6069d2eb3.jpg)
आपको बता दें कि, यह फिल्म रीमा कागती के प्रोडक्शन तले बन रही है, जिसमें सुहाना खान के अलावा अगस्त्य नंदा , खुशी कपूर और वेदांग रैना भी नजर आने वाले हैं। वहीं रीमा कागती ने क्लैप बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, वहीं इस तस्वीर के साथ उन्होनें फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है। फिल्म 'द आर्चीज' में सुहाना खान वेरोनियाक लॉज, अगस्त्य आर्ची एंड्र्यू, खुशी बैटी कूपर और वेदांग जगहेड जोन्स के किरदार में नजर आने वाले हैं।
वहीं फिल्म 'द आर्चीज' अमेरिकन टीन ड्रामा 'रिवरडेल' का हिंदी अडॉप्टेशन है और ये चारों स्टार्स इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे है। इसी के साथ जोया अख्तर ने साल 2021 में सुहाना कान के साथ इस फिल्म को करने की घोषणा की थी। वहीं फैंस भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है।
/mayapuri/media/post_attachments/d4c53af4196fb38774ed9fdaf2e235bbaeb9cc9e39bbaf185c3e823c5f2a7e38.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)