/mayapuri/media/post_banners/0d2b3141095ba31cf4e190f4e9c9e8d8b76b151c745133db2598f76b7ab5bbeb.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही ईडी मामले के चलते लगातार चर्चा में बनी हुई है। वहीं जैकलीन और नोरा को सुकेश ने काफी महंगे गिफ्ट्स दिए थे जो कि इड़ी द्वारा जब्त कर लिए गए थे। इसी के साथ एक खबर सामने आ रही है कि, ठग सुकेश चंद्रशेखर एक्ट्रेस सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर को भी गिफ्ट्स भेजा करता था।
/mayapuri/media/post_attachments/8088249581948ed434deab5d7e2b0cf34c1501f3c8525735564134ff6007a743.jpg)
ईडी की रिपोर्ट्स के अनुसार, ठग सुकेश चंद्रशेखर एक्ट्रेस सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर को भी उपहार भेजा करता थाl जिनकी कीमत कई लाखों में थी। इसी के साथ हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि, सुकेश सभी एक्ट्रेस से अलग-अलग पहचान बनाकर बात करता था। वहीं सुकेश ने एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को 19 लाख रुपये और एक बेहद कीमती बैग गिफ्ट दिया था।
/mayapuri/media/post_attachments/0ca7b0b3dfaa9ac859d5af15ea685c68bb488fb34432b197fe4864368b48f470.jpg)
इसी के साथ सारा अली खान को सुकेश ने बेशकीमती घड़ी दी थी। वहीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सुकेश चंद्रशेखर से कोई गिफ्ट नही लिया था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूमि पेडनेकर सुकेश चंद्रशेखर से मिलने जेल गई थी। वहीं ईडी इन तीनों एक्ट्रेस से जल्द ही पूछताछ भी कर सकती है। बता दें कि, सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते जेल में है, जिसमें एक के बाद एक राज खुलते जा रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/0607c1a7515f92cb2a51db9e5f717319a3d252e5bab52111e9e784515eaeca2a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)