/mayapuri/media/post_banners/4f9774553e200e54546f0144e2495bc58df8ea3f77f2daa07244e7f7bd6e9430.png)
सुनील शेट्टी जल्द ही OTT पर नज़र आने वाले हैं. वह MX Player पर आने वाली वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ के साथ OTT पर डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज में उनका अहम रोल है. उन्होंने इस सीरीज का पहला लुक शेयर किया है इसमें वो गोल्डन कलर की घड़ी पहने हुए हैं. नमस्ते करते हुए वो बेहद गंभीर एक्सप्रेशन दे रहे हैं उन्होंने लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में दमदार लुक दिया है. इस लुक में सुनील शेट्टी बेहद हैंडसम दिख रहे हैं.
इस थ्रिलर सीरीज में सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. ‘धारावी बैंक’ एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई में बनी धारावी की कहानी है. क्राइम और थ्रिलर पर बनी इस सीरीज की पूरी कहानी रियल लोकेशन पर यानी धारावी में ही शूट हुई है.
सुनील शेट्टी की आखिरी फिल्म ‘मुंबई सागा’ 2021 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा उन्हें तेलुगु फिल्म ‘घनी’ में भी देखा गया था. अब उनके फैन्स को ‘धारावी बैंक’ सीरीज के रिलीज होने का इंतजार है.