/mayapuri/media/post_banners/3c53a7513ce23757ed63329eab081f79e8266c28e5880027ea32f9312ff95882.jpg)
धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों अपने अपकमिंग शो 'शेरदिल शेरगिल' (Sherdil Shergill) को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस शो में धीरज धूपर 'नागिन 5' एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के साथ मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे. यह शो कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा. शो में नये जमाने की एक नॉर्मल लेकिन स्ट्रॉन्ग लड़की मनमीत शेरगिल की कहानी दिखाई जाएगी जिसमें वह कुछ असाधारण फैसले लेती हुई नजर आएगी जिससे उसकी लाइफ हमेशा के लिए बदल जाती है. इस शो में मनमीत का सामना एक बेपरवाह नौजवान राजकुमार यादव से होता है और फिर एक खूबसूरत प्रेम कहानी की शुरुआत होती है.
मनमीत शेरगिल की भूमिका में सुरभि चंदना
मनमीत शेरगिल की भूमिका को बताते हुए सुरभि चंदना ने बताया कि “मैंने अपने करियर में कई भूमिकाएं निभाईं हैं और मैं एक ऐसे शो के साथ वापस आने के लिए काफी उत्साहित हूं. यह शो काफी ज्यादा मनोरंजक होने वाला है. मैंने शो में मनमीत का किरदार निभाया है. शेरगिल एक मजबूत लड़की है जिंदगी को लेकर काफी व्यावहारिक नजरिया है. ऐसे जटिल एवं सशक्त किरदार को निभाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और मैं कलर्स एवं धीरज के साथ एक बार फिर काम करते हुए बेहद खुश हूं. ‘शेरदिल शेरगिल’ शो की कहानी बेहद अलग और दिलचस्प है.”.
"शो में देखने को मिलेगा कुछ नया" - धीरज धूपर
'शेरदिल शेरगिल' शो को लेकर धीरज धूपर ने कहा कि "शो में मेरा किरदार बेहद रोमांचक है. यह शो बतौर एक्टर मुझे चुनौती देता है और यही वह चीज है जिस पर मैं कोई भी नया प्रोजेक्ट लेने के दौरान गौर करता हूं. इस शो में मेरा किरदार ऐसा है कि जिसको मेरे फैंस ने कभी ना देखा ना हो. यदि मैं अपने स्टाइल की बात करूं, तो मेरे दर्शकों को भी कुछ नया देखने को मिलेगा".
असना ज़ैदी