/mayapuri/media/post_banners/9c6f0044de3f39182dca46310add9a99ef58495db75a3ef07b75b341b5777b70.jpg)
Sushmita Sen:सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने ही घर में अजगर सांप को पाल रखा हैं. आपको बता दे की पाइथन जैसे खूंखार सांप को हैंडल करना उतना भी आसन नहीं है लेकिन फिर भी सुष्मिता ने इसे अपने घर पर पाला. इस बात से पता चलता है कि सुष्मिता सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि बहादुर भी हैं. सुष्मिता किसी भी सांप से नहीं डरती है वह सांप को नाग देवता की तरह पूजती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e1b8649c52ac49f27ffea9e52aadba6cca37b7800ae82c96eb6743389f95e9d7.jpg)
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार , एक फिल्म के सेट पर एक सांप फिसल गया, जिसकी वह शूटिंग कर रही थी. सांप को पास में देखकर, वह डरी नहीं और इसके बजाय वह उसके सामने झुकी और सांप को शांत करने के लिए हिंदू भजनों का जाप करने लगी. मिस यूनिवर्स सांपों को नाग देवता यानि भगवान मानती हैं. और नाग की पूजा करती हैं.
सुष्मिता (Sushmita Sen)की दो गोद ली हुई बेटियां हैं- रेनी और अलीशा. वह रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. जुलाई में, वह ललित मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर सुर्ख़ियों में आईं. उन्हें आखिरी बार हॉटस्टार की ‘आर्या 2’ में नज़र आई थी.
बॉलीवुड समाचार के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
/mayapuri/media/post_attachments/0986931cd95912eb5c47db4225dcc0f72473de7952f19bcc31bcf84478e798d9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)