स्वामी रामदेव ने किया ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ की कंटेस्टेंट स्वस्तिका के बच्चे के उपचार का वादा By Mayapuri Desk 19 Feb 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर ज़ी टीवी ने हाल ही में अपनी तरह का पहला भक्ति-गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ प्रस्तुत किया है। यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ‘ के उपलक्ष्य में एक खास पहल है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अभूतपूर्व उत्सव मनाता है। यह शो दोहों और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सुनाई जाने वाली जानी-पहचानी सी कहानियों के जरिए दर्शकों को उनकी जड़ों से जोड़ता है। हालांकि दर्शकों को इस शनिवार और रविवार एक खास सौगात मिलने वाली है, जहां प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी रामदेव ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ के आने वाले एपिसोड में खास मेहमान बनकर सेट पर आएंगे। शूटिंग के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने भक्ति संगीत का कड़ा मुकाबला किया, जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कंटेस्टेंट स्वस्तिका ने जब ‘ओ पालनहारे‘ गाया, तो स्वामी रामदेव उनकी प्रस्तुति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खड़े होकर स्वस्तिका का सम्मान किया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। योग गुरु से चर्चा के दौरान स्वस्तिका ने बताया कि वो पिछले 3 साल से उनसे मिलने की कोशिश कर रही थीं और आखिर स्वर्ण स्वर भारत के मंच पर उन्हें यह मौका मिला। स्वस्तिका ने बताया कि किस तरह उनका बच्चा सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है और इसमें अब तक कोई भी इलाज कारगर नहीं रहा। उसके बाद जो हुआ, वो दिल छू लेने वाला था। योग गुरु ने इस मां की खोई हुई उम्मीद जगाते हुए उनके बच्चे को ठीक करने की जिम्मेदारी ली और इस कंटेस्टेंट से सकारात्मक रहकर अपने गायन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। जहां स्वस्तिका की प्रस्तुति यकीनन बेमिसाल होगी, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इस भक्ति गायन रियलिटी शो के बाकी के टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की मनमोहक परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए! स्वामी रामदेव को इन कंटेस्टेंट्स को अपना आशीर्वाद देते हुए देखना अद्भुत अनुभव होगा, जहां वो सभी मनमोहक एक्ट्स का आनंद भी लेंगे। देखिए स्वर्ण स्वर भारत, इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर! #Swarna Swar Bharat #Swami Ramdev हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article