/mayapuri/media/post_banners/96b07144d2653424ba352c162ba39d3f14b02404569c2a1d20cbf59d3d99400d.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मनमर्जियां‘ के प्रमोशन में काफी बिजी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। जो की लोगों को काफी पसंद आया है।
/mayapuri/media/post_attachments/c30c92b158bf00e2cc7fdc3cf0a77b5b5c7c4a617014332a0299ea048a9e5395.jpg)
बॉयफ्रेंड के साथ लंच डेट पर स्पॉट हुईं
दरअसल ,तापसी पन्नू अपने बिजी शिडयूल से समय निकाल कर अपने बॉयफ्रेंड बैडमिंटन प्लेयर माथीस बोए के साथ लंच डेट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान तापसी ने यैलो कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें तापसी बेहद ग्लैमरस लग रही थी । वही उनके बॉयफ्रेंड व्हाइट टीशर्ट और रेड कलर की शॉर्ट पहने हुए बेहद कूल लुक में नजर आए। दोंनो एक साथ कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आए।
/mayapuri/media/post_attachments/3c7e7704c8791a09e48f10ee952995740f1cc97ffbb5351de3e783646a0a75f6.jpg)
फिल्मों की बात करें तो
बात करें फिल्म की तो फिल्म में तापसी एक बिंदास लड़की का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म में तापसी के साथ विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन भी मुख्य निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। फिल्म 14 सितम्बर 2018 को रिलीज हो रही है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)