Advertisment

टीचर्स डे स्पेशल: ये फिल्में हमेशा टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते के लिए रहेंगी मिसाल

author-image
By Sangya Singh
New Update
टीचर्स डे स्पेशल: ये फिल्में हमेशा टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते के लिए रहेंगी मिसाल

आज 5 सितंबर है और आज का दिन शिक्षकों को समर्पित है, जिसे हम हर साल टीचर्स डे के रूप में मनाते हैं। आज का दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को समर्पित है। जिस तरह हमारे जीवन में हर रिश्ते का महत्व होता है, ठीक वैसे ही गुरु और शिष्य का रिश्ता भी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण रिश्ता है। ये रिश्ता हर एक जीवन में एक खास अहमियत रखता है। हर इंसान को जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी गुरु की जरूरत होती है। वो गुरु ही हमें जीवन के मूल्यों और सिद्धान्तों का ज्ञान देता है और हमें जीवन में हमेशा सही और गलत रास्ते के बीच फर्क को समझाता है। तो आज इस खास मौके पर आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर आपको भी टीचर और स्टूडेंट के बीच के रिश्ते की गहराइयां जरूर समझ आएंगी...

1- परिचय (1972)

Advertisment

publive-image

इस फिल्म में जितेंद्र ने एक ऐसे टीचर का किरदार निभाया था, जिनके छात्र बहुत बदतमीज थे। हमेशा अपने टीचर को परेशान करने की कोशिश करने वाले बच्चों को प्यार से किस तरह सही रास्ते पर लाया जाता है, इस फिल्म में यही दिखाया गया है।

2- सर (1993)

publive-image

नसीरुद्दीन शाह ने इस फिल्म में एक जिंदादिल शिक्षक की भूमिका निभायी थी। फिल्म में दिखाया गया है कि वो किस तरह बुरे समय में अपने स्टूडेंट्स पूजा भट्ट और अतुल अग्निहोत्री की एक दोस्त की तरह मदद करते हैं।

3- रॉकफोर्ड (1999)

publive-image

नागेश कुकनूर की यह फिल्म एक किशोर की कहानी है जो एक स्कूल हॉस्टल में सैकड़ों छात्रों के बीच खुद को हारा हुआ महसूस करता है। ऐसे में उसे मिलता है ऐसा शिक्षक, जो उसका हौसला बुलंद करता है।

4- मोहब्बतें (2000)

publive-image

इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन ने एक सख्त और अनुशासनप्रिय कॉलेज प्रिंसिपल का किरदार निभाया था। इसी कॉलेज में शाहरुख खान की एक ऐसे म्यूजिक टीचर के रूप में एंट्री होती है, जो बच्चों को खुलकर जिंदगी जीना सिखलाता है।

5- इकबाल (2005)

publive-image

इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े एक ऐसे किशोर के किरदार में थे, जो बॉलिंग सीखकर क्रिकेट के क्षेत्र में कुछ कर दिखाना चाहता था। इस जूझारू बच्चे को नसीरुद्दीन शाह के रूप में बॉलिंग कोच मिलता है जो उसे मंजिल तक पहुंचने में मदद करता है।

6- ब्लैक (2005)

publive-image

इस फिल्म में एक संवेदनशील शिक्षक की कहानी दिखायी गयी है, जो अंधी और मूक-बधिर लड़की की मदद करता है। शिक्षक और शिष्य किस हद तक अपनी भावनाओं को साझा करते हैं, यह इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। शिक्षक की भूमिका में अमिताभ बच्चन थे और उनकी शिष्या बनी थीं रानी मुखर्जी।

7- तारे जमीं पर (2007)

publive-image

इस फिल्म में एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखायी गयी है, जो डिसलेक्सिया से पीड़ित है। शिक्षक की भूमिका में आमिर खान ने दिखाया है कि ऐसे बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

8- चक दे इंडिया (2007)

publive-image

'चक दे इंडिया' में शाहरुख खान भारतीय महिला हॉकी क्रिकेट टीम के कोच बने हैं जो अपनी खिलाड़ियों को खेल सिखाने के साथ-साथ उन्हें एकता का महत्व भी सिखाते हैं और तमाम मुश्किलों के बाद आखिरकार उनकी टीम वर्ल्डकप जीतकर लाती है।

9- पाठशाला (2010)

publive-image

भारतीय शिक्षा व्यवस्था और इसके भविष्य पर एक कटाक्ष करती इस फिल्म में शाहिद कपूर, आयशा टाकिया और नाना पाटेकर लीड रोल में थे।

10- आरक्षण (2011)

aarakshanटीचर और स्‍टूडेंट्स के बीच के रिश्‍तों पर बनी इस फिल्‍म में भी अमिताभ बच्‍चन एक स्‍कूल के प्रिंसिपल के किरदार में थे, जो आगे चलकर एक समाज सेवक बन जाते हैं। फिल्म में उन्हें सिस्टम से जूझते दिखाया गया है, जिसमें उन्हें उनके स्टूडेंट्स का साथ मिलता है।

11- स्टूडेंड ऑफ द ईयर (2012)

publive-image

करन जौहर की इस फिल्म से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें कॉलेज की प्रतियोगिता की वजह से छात्रों की दोस्ती टूट जाती है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि स्टूडेंट भी टीचर को कुछ बातें सिखा सकते हैं।

12- डियर जिंदगी (2016)

publive-image

डियर जिंदगी एक ऐसी लड़की (आलिया भट्ट) की कहानी है जिसने बचपन से आजतक अपनी जिंदगी में कई परेशानियां झेली हैं। इन परेशानियों की वजह से वह डिप्रेशन और अकेलेपन का शिकार हो जाती है। ऐसे में वह मनोचिकित्सक डॉ. जहांगीर (शाहरुख खान) से काउंसिलिंग के लिए मिलती है। जो जल्द ही उसे उदासी से बाहर ले आते हैं और जिंदगी से प्यार करना सिखा देते हैं।

13- हिचकी (2018)

publive-image

रानी मुखर्जी ने इस फिल्म में एक ऐसी टीचर की भूमिका निभायी थी, जो हिचकी की परेशानी से जूझ रही होती है। इसके बावजूद वह अपने स्टूडेंट्स को उस मुकाम पर ले आती हैं जहां दुनिया उन्हें सलाम करती है।

14- सुपर-30 (2019)

publive-image

इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने एक ऐसे टीचर का किरदार निभाया है, जो आज दुनियाभर में आनंनद सर के नाम से जाने जाते हैं। वह केवल आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी के एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कराते है। आनंद सर की कोचिंग से अब तक 400 से ज्यादा स्टूडेंट आईआईटी पहुंच चुके हैं।

Advertisment
Latest Stories