बॉलीवुड हिरोइन्स की शादी उनके हर फैन के लिए खास होती है, खासकर लड़कियों के लिए जिनकी शादी होने वाली है। ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी जैसी बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा अपनी शादी पर बेहद खुबसूरत लग रही थी यही उनकी हर फैन जानना चाहती है उन्होंने कैसा लहंगा पहना उसके साथ कैसी ब्राइडल ज्वेलरी पहनी थी। इंडिया में लोगों को बॉलीवुड स्टार्स का क्रेज़ है। बॉलीवुड हिरोइन अपनी शादी पर जो पहनती हैं उनकी फैन भी अपनी शादी पर वही पहनना चाहती हैं। रियल लाइफ में बॉलीवुड की हिरोइन्स ने अपनी शादी को बेहद खास बनाने के लिए काफी तैयारीयां की थी।
आइये देखतें है उन एक्ट्रेस की दुल्हन के लिबास में कुछ खास पल
नेहा धूपिया
नेहा धूपिया ने 10 मई 2018 को अंगद बेदी के साथ गुरुद्वारे में शादी की थी उनकी शादी का लहंगा फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने डिज़ाइन किया था। नेहा धूपिया की ब्राइडल ज्वेलरी एवरग्रीन है। कुंदन वाला चोकर हार, कानें में कुंदन के झूमके और मांग टीका पहनें नेहा धूपिया इस ब्राइडल ज्वेलरी में बेहद खुबसूरत दिख रही थी
सोनम कपूर आहूजा
सोनम कपूर 8 मई 2018 को अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी सोनम कपूर की शादी के लहंगे से ज्यादा चर्चा उनकी ब्राइडल ज्वेलरी की हुई। सोनम कपूर ने गोल्ड और पर्ल से बने गहने पहने थे। सोनम की ब्राइडल ज्वेलरी में सबसे खास था उनका ब्राइडल गियर जो विंटेज था और स्पेशली सोनम की शादी के लिए खरीदा गया था। गले में खुबसूरत बड़ा सा चोकर हार और साथ में लेयर्ड रानी हार पहना था। सोनम कपूर ने शादी के लहंगे के साथ कानों में झूमके पहने थे। हाथों में हीरे के कड़े और लाल चूड़ा पहन रखा था।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसम्बर 2017 को विराट कोहली से हुई थी अनुष्का शर्मा की ब्राइडल ज्वेलरी भी फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन की थी। अनुष्का की शादी के गहने जड़ाऊ थे। इन गहनों पर पिंक कलर के मोती लगे थे जिसे लहंगे के रंग से मैच करके ज्वेलरी में एड किया गया था। नाक की नथ तो ज्यादा हैवी नहीं बनाया गया था सोने की बड़ी सी नथ में मोती लगे थे और लड़ी भी मोतियों से ही बनी थी। अनुष्का शर्मा भी अपनी शादी में बिलकुल यूनिक ब्राइडल लग रही थी।
सागरिका घाटगे
सागरिका घाटगे ने 27 नवंबर को ज़हीर खान के साथ शादी की थी शादी की इस दिन सागारिका ने रेड लहंगे के साथ गोल्डन ज्वैलरी पहनी थी. अपने वेडिंग में पारंपरिक लाल रंग को पहन सागारिका का लुक शानदार था.
बिपाशा बासु
बिपाशा बासू ने अपनी शादी के दिन लहंगे के साथ राजस्थानी जड़ाऊ और पोल्की ज्वेलरी पहनी थी। कुंदन और पोल्की से बने बिपाशा के चोकर नेकलेस में नीचे छोटे-छोटे ग्रीन एमराल्ड लगे थे। मांग टीका, नथ और झूमके सब स्पेशली बिपाशा बासू के ब्राइडल आउटफिट को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए थे। बिपाशा बासू की ब्राइडल ज्वेलरी में सबसे खुबसूरत उनका हाथ फूल था जो मोती सोने और पोल्की से बना था
ईशा देओल
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने जून 2012 में बिज़नेसमैन भरत तखतानी से शादी की थी। शादी के जोड़े में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
करीना कपूर खान
करीना कपूर और सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 रॉयल वेडिंग की थी। इस शादी में करीना ने अपनी सासू मां यानी शर्मिला टैगोर का वेडिंग घाघरा पहना था, जिसे रितु कुमार ने रिस्टोर किया था। फोटो सेशन के लिए करीना ने घाघरा स्कर्ट कैरी की और इसके बाद सिंपल चूड़ीदार और लाल रंग के दुपट्टा में दिखाई दी थीं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने भी ट्रेडिशनल रीति-रिवाज़ से राज कुन्द्रा से की थी। अपनी शादी पर उन्होंने मंग्लोरियन स्टाइल की दुल्हन बनना चाह इसलिए उनके गहनों से लेकर उनका ब्राइडर आउटफिट भी मंगलोरियन स्टाइल का ही था। शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी के दिन जड़ाऊ कारीगरी के सोने के गहने पहने थे। बड़े साइज़ का कुंदन का जड़ाऊ चोकर हार साथ में लंबा रानी हार पहने था। शिल्पा शेट्टी ने कमर पर कुंदन का कमरबंद पहना था जिस पर हरे एमराल्ड मोती लटक रहे थे। शिल्पा शेट्टी के गहने भी मंगलोरियन स्टाइल के ही थे इसलिए मांग टीके से लेकर बाजू बंद तक का डिज़ाइन काफी ट्रेडिशनल था। बाजूबंद पर मोर का डिज़ाइन बना था।
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी पर गोल्ड और कुंदन की ज्वेलरी पहनी थी मंगलोरियन दुल्हन के लिबास में सजी ऐश्वर्या ने गले में बड़े साइज़ के कुंदन से बना चोकर हार पहना था और साथ में दो लंबे रानी हार भी पहने थे। ऐश्वर्या ने अपने बालों में भी लंबी चोटी बनायी थी जिस पर सफेद फूलों का गजरा लगा था और सोने से हेयर पिन थे। ऐश्वर्या अपनी शादी पर इंडियन रॉयल ब्राइड की तरह तैयार हुई थीं।
करिश्मा कपूर
करिश्मा ने अपनी शादी बिजनेसेमैन संदीप तोषनीवाला की। उन्होंने अपनी शादी के लिए अपना फेवरेट कलर चुना और ये कलर था ऑनियन पिंक। भारी कढ़ाई किया हुआ उनका ये लहंगा चोली उन पर काफी जंच रहा था। इस ड्रेस को उन्होंने पेयर किया पंजाबी चूड़ा और कलीरे व मांग टीके के साथ।