Advertisment

दंगल टीवी के हिट शो "रंग जाऊं तेरे रंग में" के कलाकार रंग गए होली के रंग में

New Update
दंगल टीवी के हिट शो "रंग जाऊं तेरे रंग में" के कलाकार रंग गए होली के रंग में

दंगल टीवी का शो रंग जाऊं तेरे रंग में दर्शकों का बेपनाह प्यार हासिल कर रहा है। ध्रुव और धानी की ज़िंदगी मे  जैसे मोड़ आ रहे हैं, शो में भी टर्न ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस शो में होली के सेलेब्रेशन का सीक्वेंस भी नजर आएगा। धानी चौबे का रोल कर रही मेघा रे ने बताया कि शो में नया टर्न आने वाला है। होली के दिन मेरा इस घर मे आखरी दिन होगा। ज़ाहिर सी बात है कि ड्रामा अपने हाई पॉइंट पर होगा। अगर होली में हमें छुट्टी मिली तो परिवार और दोस्तो के साथ जमकर होली मनाऊंगी।

publive-image

ध्रुव पाण्डेय का किरदार अदा कर रहे करम राजपाल ने बताया कि होली कलरफुल त्योहार है हमारे देश का। और सभी रंगों में रंग गए हैं और हमारे शो का नाम भी है रंग जाऊं तेरे रंग में, तो यह परफेक्ट मौका है दूसरों को भी रंगों में रंगने का। शो में काफी टर्न ट्विस्ट आ रहे है। प्यार मोहब्बत नफरत बहुत कुछ है। मैं इस शो के मेकर्स की तारीफ करूंगा जो खूब दिल लगाकर यह शो बना रहे हैं।

publive-image

काशीनाथ पाण्डेय का किरदार अदा कर रहे सुदेश बेरी ने बताया कि हमारे शो में तो होली का त्योहार आ चुका है यही फर्क होता है रियल और रील लाईफ़ में।

ध्रुव के भाई अभिषेक का रोल कर रहे उदित शुक्ला ने बताया कि हम सब बेहद उत्साहित हैं। होलिका जलने के बाद का जो सीक्वेंस है वह बवाल मचाने वाला है जिसमे काफी मसाला और ड्रामा है। यह एपिसोड आप लोग मिस मत करियेगा क्योंकि इस सीक्वेंस के बाद स्टोरी में काफी बदलाव आने वाले हैं। ध्रुव और धानी की ज़िंदगी मे जो कुछ चल रहा है इसी बीच सृष्टि उनकी लाइफ में वापस आना चाहती है। तो सृष्टि किस हद तक जा सकती है। क्या ध्रुव और धानी का रिश्ता बरकरार रह पाएगा? इसके लिए आपको रंग जाऊं तेरे रंग में देखना पड़ेगा। क्योंकि होली वाले दिन 30 दिन कम्प्लीट हो जाएंगे, दर्शकों को याद होगा कि यह सिर्फ 30 दिनों की शादी थी।उसके बाद धानी को अपने घर वापस जाना था।

publive-image

सुदेश बेरी के दोस्त मोहन प्यारे का रोल कर रहे अमित घनश्याम ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

रूपा पांडे का किरदार जी रही उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि शो के नाम के अनुसार सभी रंगों में रंगने वाले हैं वही हम किसी के चेहरे का रंग उड़ाने वाले भी हैं। हमारा प्लान सृष्टि को घर मे लाने का है। दो साल के कोरोना काल के बाद हम होली मनाने जा रहे हैं। यह होली हम सब के लिए खास है शो में तो हम रंगों से खेल रहे हैं पर्सनल लाइफ में भी होली पार्टी एन्जॉय करनी है।

publive-image

दंगल टीवी पे रंग जाऊं तेरे रंग में सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे प्रसारित किया जाता है।

Advertisment
Latest Stories