/mayapuri/media/post_banners/134e1b26966f2460ba17d30304abd38d3e106b2a987e7b30b6b706269552a404.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘द ब्लैक टाइगर’ आने वाली थी जिसमें सलमान खुद ब्लैक टाइगर का रोल करते नजर आने वाले थे। इसी बीच अब खबर आई है कि, फिल्म ब्लैक टाइगर अब नही बनेगी।
/mayapuri/media/post_attachments/6564c3944080f25c78e62296feda2962e30fcc853b7760989d06d567a408e430.jpg)
आपको बता दें कि, फिल्म ब्लैक टाइगर की कहानी असल जिंदगी के रॉ एजेंट रविंद्र कौशिक की जिदंगी पर आधारित थी। वहीं रविंद्र को उनकी बहादुरी और जाबांजी के लिए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने ब्लैक टाइगर का नाम दिया था और इस फिल्म में सलमान रविंद्र का ही रोल निभाने वाले थे। इस फिल्म को बंद करने के लिए कई कारण सामने आए है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने रविंद्र के परिवार से फिल्म के लिए 5 साल के राइट्स लिए थे, जिसका समय पूरा हो चुका है।
/mayapuri/media/post_attachments/25a0e9703ff1d3483fe7823595e63aade1109ce4576f057520378cd01173f3a0.jpg)
वहीं फिल्म बंद होने का दूसरा कारण ये भी था कि, सलमान अभी फिल्म के लिए टाइम नहीं दे पा रहे थे जिसके चलते फिल्म पर काम बंद करना ही बेहतर समझा गया। सलमान इनदिनों अपने कई बड़े प्रोजेक्ट्स के चलते काफी बिजी चल रहे है। वहीं सलमान जल्द ही किक 2 और बजरंगी भाईजान 2 में नजर आएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/799ba66efa76bdaf8bf29faf40adda4791e1dc41cada910b4b43b34d7e7256f5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)