सेक्स समस्याओं पर बनी गलत धारणाओं को बेपरदा करती फिल्म "द इंटरनेशनल प्रॉब्लम" की सीक्वल "द इन्टरनेशनल प्रोब्लम 2'' बनने की तैयारियां शुरू हुई, बताते हैं डॉ. जगदीश वाघेला

New Update
सेक्स समस्याओं पर बनी गलत धारणाओं को बेपरदा करती फिल्म "द इंटरनेशनल प्रॉब्लम" की सीक्वल "द इन्टरनेशनल प्रोब्लम 2'' बनने की तैयारियां शुरू हुई, बताते हैं डॉ. जगदीश वाघेला

शरद राय

''कोरोना - महामारी की शुरुवात ही थी जब एक ऐसी फिल्म रिलीज होकर चुपचाप थियेटरों से बाहर निकल गयी जिसे बहुत चलना चाहिए था...।' यह कहना है मुम्बई के मशहूर यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश वाघेला का। डॉ वाघेला चिकित्सक होने के साथ साथ एक एजुकेशनल फिल्म 'द इंटरनेशनल प्रॉब्लम' के  लेखक -निर्माता- निर्देशक हैं। अच्छे रिस्पॉन्स के वावजूद सिनेमा घरों को पेंडेमिक लॉकबंदी  के चलते  बंद करा दिया गया था। जिसका खामियाजा  उनकी फिल्म को भी उठाना पड़ा।अब इस फिल्म का अगला वर्सन 'द इंटरनेशनल प्रॉब्लम 2' बनाए जाने की तैयारियां चल रही है।

publive-image

'द इंटरनेशनल प्रॉब्लम एक शैक्षणिक फिल्म है जिसमे हमने सेक्स को लेकर बनी गलत धारणाओं का खुलासा बताया है। बहुत  सारे और सच हैं जो हम अगले वर्सन 'द इंटर नेशनल प्रॉब्लम पार्ट 2 'में बताने जा रहे हैं।' डॉ. वाघेला कहते हैं- ' यह भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसमे सेक्स पर खुली चर्चा होती है लेकिन एक  भी सेक्सी या वल्गर दृश्य नही है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना एक भी कट दिए सर्टिफिकेट दिया था।फिल्म की कहानी का ज्यादातर हिस्सा मेडिकल कालेज के छात्रों के बीच लेक्चर में है।' डॉ. जगदीश वाघेला जो पिछले 46 साल से मुम्बई के भायंदर पूर्व में श्री क्लिनिक चलाते हैं, बताते हैं- ' मैंने कई HIV पॉजिटिव मरीजों का इलाज करते पाया है कि उनकी मौत का अधिकांश कारण उनकी अज्ञानता और डर होता है। मरीज डर बस बीमारी किसी को बताता नही छुपाता रहता है और मर जाता हैं। जबकि उसका प्रॉपर इलाज किया जाए तो उनको मरने से बचाया जा सकता है।' वह कहते हैं- 'ऐसे ही तमाम टॉपिक को हमने फिल्म में उठाया था। ऐसा ही एक टॉपिक था समलैंगिकता से जुड़ा।हमने इसकी वजह और इसके इलाज को भी सुझाया था।संयोग से फिल्म पेंडेमिक के चलते लोग देख नही पाए। हमने इस फिल्म में समलैंगिकता के मुद्दे को भी बीमारी बताया था और उसका कारण बताया था कि लोग क्यों इसके शिकार होते हैं और क्यों लोग शादी करने तक पहुच जाते हैं। दरअसल यह एक बहुत बड़ा विषय है जिसको मैं 'द इंटरनेशनल प्रॉब्लम पार्ट 2 में दिखाने बताने जा रहा हूँ।'

publive-image

'द इंटरनेशनल प्रॉब्लम 2' का कॉन्सेप्ट डॉ. वाघेला का है जो वह अपने मेडिकल प्रेक्टिस केअनुभवो से लिए हैं। फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी वही हैं।कलाकारों का चयन चल रहा है। चार गाने रेकॉर्ड होचुके हैं। कहानी से जोड़कर यौन रोग का ज्ञान कराने वाली इस फिल्म मे भी उनकी पिछली फिल्म की तरह कईं अस्पतालों के रियल लाइफ डॉक्टर्स और फिल्म टीवी से जुड़े कलाकार काम करते दिखाई देंगे।

Latest Stories