कोरोना की प्रचंड तीसरी लहर के  आवेग ने बॉलीवुड की गाड़ी को एकबार फिर पटरी से उतार दिया है

New Update
कोरोना की प्रचंड तीसरी लहर के  आवेग ने बॉलीवुड की गाड़ी को एकबार फिर पटरी से उतार दिया है

-शरद राय

फिर एकबार कोरोना के कहर से बॉलीवुड सिहर उठा है! यह गत तीन सालों में ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब हर बॉलीवुडिए की जुबान तालू से चिपक गई लग रही है।कोई कुछ नही कह पा रहा है सिवाय एक फिल्मी लाइन के -'अल्ला जाने क्या होगा आगे...! 'फिल्मों का भविष्य ज़ीरो है'- अब ऐसा व्यापारिक विश्लेषण करने वाले बोलने लगे हैं। कलाकारों का भविष्य सिमट गया है क्योंकि काम नहीं है।मीडिया कर्मी, विज्ञापन कर्मी, डिस्ट्रीब्यूशन- एक्जीविशन कर्मी और तकनीशियन कर्मी यही नही समझ पा रहे हैं कहाँ खड़े हैं।थियएटर में काम करने वाले कर्मचारी नही समझ पा रहे हैं कि टॉकीजों को खुला समझें या बंद? और, यही हाल देर सवेर सिनेमा से जुड़े हर व्यक्ति की सोच में शामिल हो चुका है। स्टार हों या जूनियर कलाकार बॉलीवुड में सबकी एकही कहानी है।

publive-image

कोरोना की पहली लहर के बाद सम्भलने की एक उम्मीद थी।रखा हुआ खर्च हुआ। एक दूसरे को लोग आत्मीयता के साथ सहयोग किए।काम शुरू होता तभी कोविड की दूसरी लहर ने खतरनाक पंजा मारा। काम शुरू करने की झंडी हुई ही थी कि कोरोना 'डेल्टा' वैरिएंट बनकर आया। काम धाम बन्द हुआ, तमाम मौतों की खबर सुन सुन कर बॉलीवुड जाम हो गया। फिर बंद का लंबा सिलसिला महीनों चला।'डेल्टा' का प्रकोप ठंडा होना शुरू हुआ तो कुछ लोग काम करने की हिम्मत बांधकर मैदान में उतार भी पड़े। धारावाहिकों की शूटिंग ने जोर पकड़ा, फ़िल्म और वेब सीरीज के मुहूर्त होने लगे। कहा जाने लगा अब काम शुरू...कि तभी 'ओमिक्रोन' नाम से कोविड की तीसरी लहर आने की चर्चा शुरू हो गई। जो लोग काम शुरू करने के लिए दो लहर के बाद भी हिम्मत जुटाने की जुगाड़ में थे, ओमिक्रोन के तेज बहाव ने उनके सपनों को  बहा दिया है। इसबार कोरोना की गति बहुत तेज है।डरा दिया है सबको। फिल्म इंडस्ट्री में सैकड़ों की तादात में लोग कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।इनमें नामी सितारे हैं , तकनीशियन, निर्माता, निर्देशक... दर्शक सभी भयाक्रांत हैं। बड़े बड़े नेता, डॉक्टर्स, कोर्ट, पोलिस,बस, ट्रैन सभी कुछ कोरोना के तेज संकमण के चंगुल पास में बंधा हुआ दिखाई दे रहा है।

publive-image

publive-image

तमाम तैयार फिल्में रिलीज के लिए रुकी पड़ी हैं जिनमे करोड़ो रूपये की पूजी ब्लॉक होकर रह गई है।अगले तीन महीने (जनवरी से मार्च तक) में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की रिलीज की तारीखें अनिश्चय अवधि के लिए पोस्टपोंड कर दी गई है। ये फिल्में हैं- 'जर्सी', 'RRR', 'राधे श्याम', 'पृथ्वीराज', 'गहराइयाँ', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'जयेश भाई जोरदार', 'बच्चन पांडेय', 'शमशेरा', 'अनेक' आदि। हर फिल्म कई कई करोड़ के बजट से बनी हैं।जिनपर फाइनेंसरों के व्याज भी हैं। कहावत है- पुराना माल बाजार में जाएगा नही तो नया बनेगा कैसे? और बनाएगा कौन? काम करेगा कौन? बीमार जब पूरा तंत्र ही हो तो उसके निस्तार का रास्ता राम ही जानें ! सच ही कोई गीतकार लिख गया है- 'अल्ला जानें क्या होगा आगे...!!'

आगे पड़े:

विक्की-कैटरीना ने मनाई शादी के बाद अपनी पहली लोहडी

कंचना के किन्नर सरथ कुमार डिजनी+होटस्पॉट की परंपरा वेब सीरीज में नायडू के दमदार अभिनय में नजर आए!

Latest Stories