-के.रवि (दादा)
अमीर खान की बहू चर्चित फिल्म गुलाम का आती क्या खंडाला, की गीत उस समय के नवनिर्मित गीतकार नितिन रायकवार ने लिखा और उस गाने को संगीत दिया था जतिन ललित ने। पर उस गाने की धुन पर सारा भारत आज भी थिरकता है। वैसे ही मराठी फिल्म इंडस्ट्री से बॉलिऊस इंडस्ट्री में छा चुके संगीतकार, गायक बंधु अजय अतुल के भी संगीत का जादू आसमान को छूते हुए आज दुनियां देख रही हैं।
4 मार्च 2022 को प्रदर्शित हो चुकी मशहूर फिल्म निर्देशक सैराट फेम नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म झुंड लोगो को ही नही फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजो को भी भा गई। जिसमें खास तौर पर अमीर खान के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। उस फिल्म को देखने के बाद अमीर खान के आंसू बह गए थे। यहां तक फिल्म के मेकर नागराज मंजुले के साथ साथ अमीर खान ने नायक अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकारो के अभिनय की भी काफ़ी सराहना की। इस बारे में अमीर खान ने कहा के जो मैंने पिछले 20/30 सालो ने सिखा नागराज मंजुले ने उसका फुटबॉल बना डाला। जिस फिल्म के गानों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया हैं।
नागराज मंजुले कि इस झुंड फिल्म को संगीत दीया हैं अजय-अतुल ने। फिल्म के तमाम गाने उमदा हैं। फिर चाहे टाइटल ट्रैक हो, ‘लफड़ा झाला’ गाना हो या नर्म प्रेरणा दाई गीत ‘बादल से दोस्ती’ हो। अजय-अतुल ने हर फ्री किक को गोल में परिवर्तित करके दिखाया है। साथ ही अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे गीत कई जगह ज़बरदस्त प्रभावित करते है।
जब इस फ़िल्म ‘झुंड’ का नया गाना रिलीज कर दिया, तब इस गाने में अजय-अतुल ने अपने उमंगो वाले संगीत का प्रयोग किया है। ये गाना शुद्ध रूप से डांस नंबर है। इस फिल्म का पिछला गाना जहां स्वैग से भरपूर था, वहीं इसका ये दूसरा गाना ‘लफड़ा जाला’ भी डांस नंबर है।
ये गाना आपको नाचने पर मजबूर कर देता हैं। क्योंकि इसका म्यूजिक है ही ऐसा। एकदम देसी मराठी कलेवर ढांचे का इस्तेमाल करके अजय-अतुल ने इस साल के शुरूवात में ही एक बेहतरीन डांस नंबर दर्शकों दे दिया है। जिसे शादियों के सीजन में खूब बजाया जा सकता हैं। ये गाना ही टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं। इस गाने को भी पहले वाले की तरह लिरिकल अंदाज में कुछ विजुअल्स के साथ प्रस्तुत किया गया है। इस गाने में फिल्म के सारे किरदार मतवाले होकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म के प्रदर्शन से पहले इसका पहला गाना रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। और जब इसका दूसरा गाना भी सामने आ गया तब वह भी संगीत से भरा नजर आया। फिल्म में मुख्य किरदार में अमिताभ बच्चन होने के कारण फिल्म के संगीत पर खास ध्यान दिया गया है। अजय-अतुल ने पूरी तरह इसमें हर मूड का संगीत परोसा हैं। निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले ने गाने का भी बेहतरीन निर्देशन किया हैं। एक गाने में दो अधेड़ उम्र के आदमियों के नागिन डांस दर्शकों बता रहा है कि ये इस साल का पॉपुलर डांस नंबर होने हो चूका है।
गौरतलब हो की झुंड फिल्म में अमिताभ बच्चन जी का नया गाना ‘आया ये झुंड है’ काफी चर्चित ग्रुप से रिलीज हुआ है। फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पहला और नया गाना वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज किया गया था। इस नए गाने के बोल हैं ‘आया ये झुंड है’। गाने को संगीत दिया है अजय अतुल ने और गाया है अतुल गोगावले ने। इस गाने को काफी लाइक्स मिल चुके हैं। इस गाने के रिलीज होने के तीन घंटे के अंदर ही गाने को तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।
डेढ़ लाख से ज्यादा कमेंट्स के साथ दर्शकों ने अतुल की अद्भुत आवाज की जबरदस्त सराहना के। अमिताभ बच्चन टीजर शेयर के अनुसार पंगा लेने वाले रोते रह जाएंगे, जब यह झुंड आएगा और सब का दिल जीत के जाएगा। और हकीकत में यह झुंड आया और सबका संगीतमय दिल जीत रहा है।