/mayapuri/media/post_banners/add3a7afc79e3bc427bc04a4e38bae8a27a0f5d7c0d782b2de62ae42431a3aa2.png)
बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखी जाती है और रोजाना अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। इसी के साथ शिल्पा इन दिनों अपनी अपकमिंग ‘निकम्मा’ के चलते काफी ज्यादा चर्चित है। इसी बीच अब फिल्म निकम्मा की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/342858d9c83b53035864308387e4cf7a406c324da755a82905be4648facdaf17.jpg)
आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘निकम्मा’ 17 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है। वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के अलावा अभिमन्यु दसानी, शर्ली सेतिया और अभिमन्यु सिंह नजर आने वाले है। इस फिल्म का निर्देशन जाने- माने निर्देशक शब्बीर खान कर रहे है। जिन्होनें 'हीरोपंती' और 'बाघी' जैसी फिल्मों को बनाया था।
इसी के साथ फिल्म निकम्मा मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी। जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। वहीं फिल्म डॉक्टर जी को अनुभूति कश्यप ने बनाया है जो कि एक सामाजिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में आयुष्मान एक पुरुष स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका में दिखाई देने वाले है। वहीं अब देखना ये होगा कि शिल्पा की फिल्म निकम्मा और आयुष्मान की डॉक्टर जी में से बेहतरीन रिस्पॉन्स किसका आता है।
/mayapuri/media/post_attachments/b08d5bc267e4ce61a20585de38044bd17092dcad74a840c7a5d11e3ff1f54ea0.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)