Advertisment

भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस अंजना सिंह के पहले हिंदी होली सांग "मेरा रोमांटिक कलर" की शूटिंग कम्प्लीट, जल्द होगा आउट

New Update
भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस अंजना सिंह के पहले हिंदी होली सांग "मेरा रोमांटिक कलर" की शूटिंग कम्प्लीट, जल्द होगा आउट

भोजपुरी की सुपर स्टार फ़िल्म ऎक्ट्रेस और दंगल टीवी पे प्रसारित हो रहे पॉपुलर टीवी शो 'नथ ज़ेवर या जंजीर' में पद्मा का महत्वपूर्ण रोल कर रही अंजना सिंह अब अपना पहला हिंदी म्यूज़िक वीडियो लेकर आ रही हैं। मुम्बई में काफी भव्य रूप से फिल्माए गए इस होली सांग का नाम भी काफी यूनिक और अट्रैक्टिव है 'मेरा रोमांटिक कलर'। शानदार सेट बनाकर, कई दर्जन डांसर्स के साथ, उड़ते हुए रंग के बीच अंजना सिंह ने इस गाने की शूटिंग की जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला सांग है। अंजना सिंह का देसी लुक, गजब का डांस और उनकी मदहोश कर देने वाली अदाएं इस गाने को काफी रंगीन और दिलनशीं बनाती हैं।

publive-image

भोजपुरी की ढेर सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनेत्री के रूप में अपना जलवा दिखा चुकी अंजना सिंह अपने फर्स्ट हिंदी म्यूज़िक वीडियो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि सिनेमा और टीवी सीरियल में जिस तरह दर्शकों ने मुझे बेहद प्यार दिया है, उसी तरह मेरे इस गाने के लिए भी आपके प्यार की जरूरत है। बहुत जल्द मेरा होली सांग 'मेरा रोमांटिक कलर' रिलीज होने जा रहा है। होली के रंगों से रंगा यह खूबसूरत सांग बहुत मस्ती भरा है और होली के त्योहार को और भी धुआंधार बनाने आ रहा है।

publive-image

इस धूम मचाने वाले सांग के संगीतकार व गीतकार मुन्ना दुबे ने कहा कि इस सांग को बनाने में काफी समय लगा। अंजना जी को म्यूज़िक का बहुत ही अच्छा सेंस है इसलिए उन्होंने कई गाने रिजेक्ट किए, उसके बाद इस गाने को एक रात में फाइनल किया। इसमे अंजना सिंह का एकदम अलग ही अवतार नजर आएगा। इस गीत को खुशबू जैन ने बड़ी मधुरता और चंचलता से गाया है।

publive-image

यह गीत दरअसल होली के लिए अंजना सिंह द्वारा दर्शकों को प्यारा सा भेंट है। अंजना सिंह ने अपने टाइट शूटिंग शेड्यूल में से इस सांग के रिहर्सल और शूटिंग के लिए समय निकाला। वह कहती हैं 'हालांकि मैं दंगल टीवी के सीरियल नथ ज़ेवर या जंजीर की शूटिंग में रोज़ काफी व्यस्त रहती थी लेकिन मैंने इस सांग के रिहर्सल के लिए धारावाहिक के पैकअप के बाद समय निकाला, काफी मेहनत की।  और फाइनली हमने इसे ग्रैंड लेवल पर शूट किया। मुझे विश्वास है कि मेहनत का फल हमेशा मीठा ही रहता है और यह गीत भी दर्शकों को खूब भाएगा।

publive-image

इस गाने को किसी फ़िल्म सांग की तरह काफी सारे डांसर्स, कई गाड़ियों के साथ बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। अंजना सिंह इस एक सांग में कई कॉस्ट्यूम में भी नजर आने वाली हैं। उन्होंने बताया 'यह मेरा पहला म्यूज़िक वीडियो है, और घर का प्रोडक्शन है हम चाहते हैं कि खूब धमाकेदार गाना बने। लोग देखें तो उनके मुंह से वाह निकले, इसलिए हमने इसकी मेकिंग पर दिल व जान लगा दी है।'

publive-image

म्यूज़िक वीडियो मेरा रोमांटिक कलर अदिति फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। प्रोड्यूसर अदिती मिश्रा के इस सांग के निर्देशक कोरियोग्राफर लक्की, गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे और सिंगर खुशबू जैन हैं। अंजना सिंह का यह गाना होली पर बजने वाले गीतों की लिस्ट में शामिल होने का पूरा मसाला रखता है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories