Advertisment

राजन शाही के अपकमिंग शो 'वो तो है अलबेला' का सांग शहीर शेख के साथ रामोजी फिल्म सिटी में हुआ शूट

New Update
राजन शाही के अपकमिंग शो 'वो तो है अलबेला' का सांग शहीर शेख के साथ रामोजी फिल्म सिटी में हुआ शूट

स्टार भारत पर हिट होने वाले 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' शो के बाद टीवी के चर्चित निर्माता राजन शाही अब अपने नए अपकमिंग शो 'वो तो है अलबेला' के साथ लौट रहे हैं जिसमें अभिनेता शहीर शेख टीवी में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। इस शो में दर्शक उन्हें एक बिलकुल कूल और नए अंदाज में देखेंगे, जिसकी कुछ झलकियां दर्शकों को इस शो के प्रोमो से देखने को मिली है। ख़ास बात है यह कि इस शो को राजन शाही का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है जो इस शो के एक सांग की शूटिंग को देखते हुए बिलकुल सही सिद्ध होता है। इसके थीम सांग को बड़े स्केल पर रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। इसलिए यह शो शहीर के फैन्स और दर्शकों के लिए बहुत इंट्रेस्टिंग होने वाला है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि छोटे पर्दे पर पहली बार बॉलीवुड और टॉलीवुड गाने के अंदाज में शो का एक सांग शूट किया जा रहा है, जहाँ कोरियोग्राफर और फाईट मास्टर एक साथ मिलकर शहीर की जमकर तैयारी करवा रहे हैं। इसमें शहीर एक एक्शन सांग परफॉर्म कर रहे हैं। इतना ही नहीं लगभग तीन दिन तक शूट होने वाले इस गाने में शहीर एक स्टिक के साथ परफॉर्म करेंगे, जिसके लिए उन्होंने घंटों प्रैक्टिस की है। सांग के कोरियोग्राफर हिमांशु गदानी के मूव्स और फाइट मास्टर रियाज़ सुलतान के स्टंट से मिलकर बना यह गाना और उसपर शहीर की परफॉर्मेंस के तड़के को देखना दर्शकों के लिए बिलकुल एक नया अनुभव होगा। इस शो और इस सॉन्ग की शूटिंग करते हुए शहीर बहुत एक्साइटेड हैं।

publive-image

वो तो है अलबेला' शो में अपने लीड किरदार कृष्णा को लेकर उत्साहित अभिनेता शहीर शेख बताते हैं, 'मैं एक बार फिर राजन सर के साथ काम  करके बहुत खुश हूँ। अब तक मेरे द्वारा निभाए गए सभी किरदारों की तुलना में कृष्णा का किरदार बहुत अलग है वो बहुत कूल और मस्तमौला है जिसमें मैं रील लाइफ में शहीर शेख को भी एक्सप्लोर कर पा रहा हूँ। राजन सर हमेशा से कुछ अलग कुछ अलग करते हैं जो आप खुद मेरे किरदार में देख पाएंगे। इतना ही नहीं हम इसका एक सांग बिलकुल बड़े स्केल पर रामोजी फिल्म सिटी में शूट कर रहे हैं, जहाँ मैं बिलकुल नए अंदाज में एक स्टिक की सहायता से डांस और स्टंट एकसाथ करते नज़र आऊंगा। इसके लिए मैंने जमकर मेहनत की है मुझे उम्मीद है कि मेरी परफॉर्मेंस और मेरा किरदार दोनों ही दर्शकों को पसंद आएगा।'

publive-image

शो के निर्माता राजन शाही बताते हैं कि, 'यह शो और शहीर दोनों ही मेरे दिल के बहुत करीब हैं। रामोजी फिल्म सिटी में बड़े स्केल पर शो के एक सांग की शूटिंग की जा रही है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। दर्शक पहली बार शहीर को एक हटके अंदाज में देखेंगे। लगभग तीन दिन तक होने वाला इस गाने का शूट टॉलीवुड सांग के अंदाज़ में शूट होगा, जिसे शहीर के फैन्स और दर्शक बहुत एन्जॉय करेंगे।'

publive-image

शहीरकोदेखिएएकअलबेलेऔरनएअंदाजमेंइस 14 मार्चसेसोमवारसेशुक्रवाररात 9 बजेसिर्फस्टारभारत

Advertisment
Latest Stories